अब फेसबुक आपके टीवी सेट टॉप बॉक्स को करेगा कंट्रोल, एप कर रहा है डेवलप


एपल टीवी समेत टेलीविजन सेट टॉप बॉक्स के लिए फेसबुक एप डेवलप कर रहा है। हालांकि, इस
 मामले में टिप्पणी करने से फेसबुक ने इंकार कर दिया
नई दिल्ली। एपल टीवी सहित टेलीविजन सेट टॉप बॉक्स के लिए फेसबुक एप डेवलप कर रहा है। इस मामले के जानकार लोगों के हवाले वॉल स्ट्रीट जर्नल ने खबर प्रकाशित की है। दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन सोशल नेटवर्क लाइसेंस, टीवी क्वालिटी प्रोग्रामिंग के लिए मीडिया कंपनियों के साथ बातचीत कर रही है। हालांकि, इस मामले में टिप्पणी करने से फेसबुक ने इंकार कर दिया।
सेट टॉप बॉक्स के लिए एक एप बनाने के साथ ही फेसबुक लाइव, वीडियो और वीडियो विज्ञापनों के काफी करीब आ जाएगा। फेसबुक के लगातार राजस्व की ग्रोथ के लिए वीडियो एड अहम है, क्योंकि ऐसे विज्ञापनों से विज्ञापनदाता, टेक्स्ट यानी शब्दों और फोटो वाले विज्ञापनों की तुलना में अधिक रेट में बिकते हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में लाइव वीडियो और ऑस्कर व ग्रैमा अवॉर्ड शो जैसे हाई प्रोफाइल इवेंट के एक्सक्लूसिव वीडियो काफी प्रतिस्पर्धात्मक फीचर बना हुआ है। अप्रैल में फेसबुक ने अपने लाइव वीडियो प्रोडेक्ट को विस्तारित किया था।
ब्रॉकास्ट टेलीविजन के लिए फेसबुक लाइव एक बड़ा खतरा है। इसके चलते ही फेसबुक इसे अपने ऐप में प्रमुखता से जगह दे रहा है। इसके साथ ही फेसबुक लोगों के लिए रियलटाइम में सर्च व कमेंट करने के लिए आसान बनाना चाहता है।

Comments

Sponser

Popular posts from this blog

Xiaomi Redmi note 4x launched, 4100 एमएएच बैटरी और स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से है लैस

शाओमी मी मिक्स 2 में हो सकता है कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले