शाओमी मी मिक्स 2 में हो सकता है कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले


शाओमी के सीईओ और संस्थापक ली जून ने हाल ही में पुष्टि की थी कि कंपनी अपने मी मिक्स स्मार्टफोन के बेज़ेल-रहित सेकेंड जेनरेशन डिवाइस पर काम कर रही है। पिछले साल चीन में ओरिजिनल वेरिएंट लॉन्च हुआ था और इसमें 91.3 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ बेज़ेल रहित डिज़ााइन दिया गया था। इसके अपग्रेडेड वेरिएंट में 93 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो होने की उम्मीद है। इसके अलावा, एक दूसरी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मी मिक्स 2 में एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा।

मायड्राइवर्स की रिपोर्ट में कहा गया कि मी मिक्स 2 में किनारों पर घुमावदार किनारों के साथ एमोलेड डिस्प्ले होगा। इस रिपोर्ट के अनुसार, नीचे की तरफ एक पतला ब्लैक बेज़ेल होगा जिसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। यह डिज़ाइन पिछले वेरिएंट से अलग है, शाओमी मी मिक्स स्मार्टफोन में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

इसके अलावा, अपग्रेडेड वेरिएंट के बारे में अभी बेहद कम जानकारी मिली है। शाओमी मी मिक्स स्मार्टफोन पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च हुआ था और मी मिक्स 2 के भी इसी समय के आसपास आने की उम्मीद है। शाओमी ने इस साल सीईएस 2017 में शाओमी मी मिक्स का व्हाइट वेरिएंट लॉन्च किया। इस डिवाइस को अक्टूबर में 4 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में क्रमशः 3,499 चीनी युआन (करीब 34,500 रुपये) और 3,999 चीनी युआन (करीब 39,500 रुपये) में लॉन्च किया था।

याद दिला दें कि, मी मिक्स में 6.4 इंच डिस्प्ले है औ इसमें क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4 जीबी और 6 जीबी एलपीडीडीआर4 रैम है। इस फोन में पीडीएएफ, अपर्चर एफ/2.0 और डुअल-टोन एलईडी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फोन में सेल्फी लेने और वीडियो चैट के लि 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Comments

Sponser

Popular posts from this blog

Xiaomi Redmi note 4x launched, 4100 एमएएच बैटरी और स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से है लैस