Moto G5 Plus की तस्वीर लॉन्च से पहले लीक


मोटो जी5 प्लस की नयी कथित तस्वीर साझा करने के अलावा एवं ब्लास ने दावा किया कि नया मोटो स्मार्टफोन अमेरिका में वेरिज़ॉन पर मिलेगा। अगर यह दावा सच साबित होता है तो इसका मतलब है कि मोटो जी5 और जी5 प्लस स्मार्टफोन वेरिज़ॉन पर उपलब्ध होने चाहिए। 

एक ट्वीट में ब्लास ने लिखा, "मोटो जी5 प्लस वेरिज़ॉन पर", इससे संकेत मिलते हैं कि मोरो जी5 प्लस पर आ रहा है लेकिन अभी यह कहना जल्दबाजी होगा कि यह फोन वेरिज़ॉन एक्सक्लूसिव होगा। पिछली लीक की तरह ही नई तस्वीर से भी मोटो जी5 प्लस के पूरी तरह से मेटल बॉडी से बने होने का पारा चलता है। फोन की होम स्क्रीन से पता चलता है  कि इसमें नियर स्टॉक एंड्रॉयड वर्ज़न हो सकता है, हालांकि फोन के एंड्रॉयड नूगा पर चलने की भी खबरें हैं।  पिछली लीक की तरह ही इस बार भी फोन के रियर पर डुअल एलईडी फ्लैश से घिरे हुए गोल डिज़ाइन वाले कैमरा को देखा जा सकता है। नई लीक तस्वीर में एक

 बार फिर आगे की तरफ एक होम बटन दुःख रहा है, जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर होने की उम्मीद है। इसके अलावा रियर पर जाना-पहचाना मोटो "M" लोगो भी देखा जा सकता है।  

मोटो जी5 और जी5 प्लस स्मार्टफोन के एक जैसे स्पेसिफिकेशन के साथ आने की उम्मीद है। दोनों फोन में फुल-एचडी स्क्रीन रेजॉल्यूशन, सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 कवर, एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए 128 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट और एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलने की उम्मीद है। इसके अलावा दोनों फोन में आगे की तरफ एक फिंगरप्रिंट स्कैनर, 2 जीबी रैम, 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और वाटर रेपेलेंट कोटिंग होगी। मोटो जी5 और मोटो जी5 प्लस दोनों फोन लूनर ग्रे और फाइन गोल्ड कलर वेरिएंट में मिलेंगे।

बात करें मोटो जी5 प्लस के स्पेसिफिकेशन की तो इस फोन में 5.2 इंच का बड़ा फुल एचडी स्क्रीन, 64 जीबी स्टोरेज, 3000 एमएएच बैटरी (टर्बो चार्जिंग के साथ), डुअल ऑटोफोकस के साथ 12 मेगापिक्सल कैमरा, 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, 4जी एलटीई जैसे फ़ीचर होंगे। फोन का डाइमेंशन  150.2x74x7.9 मिलीमीटर और वज़न 155 ग्राम होने की उम्मीद है।

लेनोवो बार्सिलोना में एमडब्ल्यूसी 2017 में रविवार को होने वाले लॉन्च इवेंट के लिए देर से मोटो जी5 के लॉन्च के साथ मोटो जी5 प्लस स्मार्टफोन के आने काक खुलासा कर रही है।

Comments

Sponser

Popular posts from this blog

Xiaomi Redmi note 4x launched, 4100 एमएएच बैटरी और स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से है लैस

शाओमी मी मिक्स 2 में हो सकता है कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले