Sony Pikachu स्मार्टफोन के बारे में पता चला, स्पेसिफिकेशन लीक


सोनी के एक नए स्मार्टफोन को बेंचमार्क साइट पर लिस्ट किया गया है। खबर है कि हैंडसेट को फरवरी महीने के अंत में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस ट्रेड शो में पेश किया जाएगा। पीकाचू कोडनेम वाले सोनी के इस नए स्मार्टफोन को जीएफएक्सबेंच साइट पर कुछ स्पेसिफिकेशन के साथ लिस्ट किया गया है।

बेंचमार्क लिस्टिंग के मुताबिक, सोनी पीकाचू में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले और 2.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6757 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम होगा। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी रहने की संभावना है। कथित सोनी पीकाचू स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलेगा और इसमें 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा जो इसकी सबसे अहम खासियत है। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर भी होगा। अन्य बेंचमार्क लिस्टिंग के तौर पर हम इस बार भी यह नहीं मान सकते कि सोनी पीकाचू के ये स्पेसिफिकेशन आखिरी हैं। कंपनी इनमें लॉन्च से पहले बदलाव कर सकती है।

संभव है कि बेंचमार्क साइट पर लिस्ट किया गया सोनी पीकाचू ही सोनी जी3112 (जी31एक्सएक्स) या सोनी जी3221 (जी32एक्सएक्स) है। दोनों के बारे में पहले ही जानकारी सामने आई थी। इनमें मीडियाटेक प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। नए बेंचमार्क लिस्टिंग के बारे में सबसे पहले जानकारी जीएसएमअरिना द्वारा दी गई।

हाल ही में आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि सोनी एमडब्ल्यूसी 2017 में पांच नए एक्सपीरिया स्मार्टफोन पेश करेगी। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, सोनी के पांच नए हैंडसेट के कोडनेम योशीन्हो, ब्लैंकब्राइट, केयाकी, हिनोकी और मीनियो हैं।

ध्यान रहे कि सोनी एमडब्ल्यूसी 2017 ट्रेड शो में एक इवेंट आयोजित करने वाली है। हम सोनी पीकाचू को इसी इवेंट में पेश किए जाने की उम्मीद कर सकते हैं। सोनी का इवेंट 27 फरवरी को भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे शुरू होगा।

Comments

Sponser

Popular posts from this blog

Xiaomi Redmi note 4x launched, 4100 एमएएच बैटरी और स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से है लैस

शाओमी मी मिक्स 2 में हो सकता है कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले