ASUS Zenfone 3S Max भारत में लॉन्च, जानें कीमत और सारे स्पेसिफिकेशन


असूस ने मंगलवार को भारत में अपनी ज़ेनफोन 3 सीरीज़ का नया स्मार्टफोन ज़ेनफोन 3एस मैक्स (ज़ेडसी521टीएल) लॉन्च किया है। स्मार्टफोन की कीमत 14,999 रुपये है और यह ऑफलाइन व ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मिलेगा। फोन मंगलवार से ही ब्लैक और सैंड गोल्ड कलर में उपलब्ध है।

असूस ज़ेनफोन 3एस मैक्स (ज़ेडसी521टीएल) की अहम खासियत मेटल यूनीबॉडी डिज़ाइन है जिसे एल्यूमीनियम से बनाया गया है। यह फिंगरप्रिंट स्कैनर और 5000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। बैटरी के बारे में कंपनी ने दावा किया है कि यह आम इस्तेमाल में तीन दिन तक चलेगी। यह रिवर्स चार्जिंग के फ़ीचर के साथ आता है, यानी फोन पावर बैंक का भी काम करेगा। असूस ने बताया है कि ज़ेनफोन 3एस मैक्स कंपनी के 5.2 इंच वालेअसूस ज़ेनफोन 3 मैक्स (ज़ेडसी520टीएल)का पावरफुल वेरिएंट है।

ओएस के तौर पर एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर आधारित ज़ेनयूआई 3.0 मौज़ूद रहेगा। ज़ेनफोन 3एस मैक्स में मल्टी-विंडो मोड, ज़ेनमोशन टच गेस्चर और गेमजिनी फ़ीचर मौज़ूद हैं।

स्मार्टफोन में 5.2 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसमें एक इनबिल्ट ब्लूलाइट फिल्टर भी है। हैंडसेट में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक एमटी6750 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट में यूज़र 2 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे। कैमरे की बात करें तो ज़ेनफोन 3एस मैक्स में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो एफ/2.0 अपर्चर, 5पी लार्गन लेंस और डुअल-एलईडी रियल-टोन फ्लैश से लैस है।

रियर कैमरा सुपर रिज़ॉल्यूशन मोड, लो-लाइट मोड, पनोरमिक मोड, बैकलाइट एचडीआर मोड और ब्यूटिफिकेशन मोड के साथ आता है। इसके फ्रंट कैमरे का सेंसर 8 मेगापिक्सल का है।

डिस्प्ले

5.20 इंच

बैटरी क्षमता

5000 एमएएच

प्रोसेसर

1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर

फ्रंट कैमरा

8 मेगापिक्सल

रिज़ॉल्यूशन

720x1280 पिक्सल

रैम

3 जीबी

ओएस

एंड्रॉ़यड 7.0

स्टोरेज

32 जीबी

रियर कैमरा

13 मेगापिक्सल

Comments

Sponser

Popular posts from this blog

Xiaomi Redmi note 4x launched, 4100 एमएएच बैटरी और स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से है लैस

शाओमी मी मिक्स 2 में हो सकता है कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले