Jio Prime Membership Launched, 303 रुपये प्रति माह में मिलती रहेंगी अनलिमिटेड सेवाएं
टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या 10 करोड़ पार कर गई है। इसकी जानकारी रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने दी। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि का श्रेय भारत और भारतीयों को जाता है।
इस मौके पर मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो के ग्राहकों के लिए जियो प्राइम मेंबरशिप योजना ऐलान किया। प्राइम मेंबरशिप के ज़रिए ग्राहक रिलायंस जियो की मुफ्त सेवा का फायदा उठा सकेंगे। लेकिन यह मेंबरशिप मुफ्त नहीं है। एक साल की सब्सक्रिप्शन के लिए 99 रुपये देना पड़ेगा।
जियो प्राइम मेंबरशिप प्रोग्राम
यह प्रोग्राम मौज़ूदा और 31 मार्च तक रिलायंस जियो से जुड़ने वाले ग्राहकों के लिए है। 99 रुपये में जियो प्राइम मेंबरशिप का एक साल का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके सब्सक्रिप्शन की प्रक्रिया 1 मार्च से शुरू होगी और यह 31 मार्च 2017 तक चलेगी। जियो प्राइम मेंबरशिप लेने वाले ग्राहकों को 31 मार्च 2018 तक हैप्पी न्यू ईयर वाले ऑफर मिलते रहेंगे। हालांकि, इसके लिए ग्राहकों को हर महीने 303 रुपये का रीचार्ज कराना पड़ेगा। इस रीचार्ज के साथ ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा, कॉल और एसएमएस की सुविधा मिलेगी। वहीं, जियो कंटेंट का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
इससे पहले मुंकेश अंबानी ने बताया, "लॉन्च के 170 दिनों के अंदर जियो टेलीकॉम नेटवर्क से 100 करोड़ से ज़्यादा सब्सक्राइबर जुड़े। जियो से औसतन हर सेकेंड 7 ग्राहक जुड़े हैं, यह आंकड़ा 170 दिनों पर आधारित है। दुनिया भर में कोई भी टेक्नोलॉजी कंपनी ऐसा कोई कारनामा करने में सफल नहीं रही है।"
रिलायंस जियो का कीर्तिमान सिर्फ ग्राहकों की संख्या तक सीमित नहीं है। रिलायंस जियो के इवेंट में बताया गया कि कुछ महीनों में जियो ग्राहकों ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं। हर दिनो जियो नेटवर्क पर 200 मिलियन वीडियो व फोन कॉल किए जाते हैं। जियो के नेटवर्क पर 100 करोड़ गीगाबाइट डेटा की खपत हो रही है, यानी 3.3 करोड़ गीगाबाइट प्रति दिन। मोबाइल डेटा के इस्तेमाल में भारत दुनिया में सबसे आगे है। जियो नेटवर्क पर हर दिन सब्सक्राइबर 5.5 करोड़ घंटे वीडियो की खपत होती है।

Comments
Post a Comment