शाओमी का स्मार्टफोन प्रोसेसर 28 फरवरी को होगा लॉन्च


चीन की स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने जानकारी दी है कि वह 28 फरवरी को पाइनकोन प्रोसेसर को पेश करेगी। कंपनी ने लॉन्च इवेंट की जानकारी सोशल मीडिया साइट वीबो पर दी। गौर करने वाली बात है कि पिछले कई दिनों से शाओमी द्वारा प्रोसेसर बनाए जाने की ख़बरें आ रही थीं।

आधिकारिक इनवाइट के मुताबिक, शाओमी के पाइनकोन प्रोसेसर को 28 फरवरी को भारतीय समयानुसार साढ़े 11 बजे पेश किया जाएगा। यह लॉन्च इवेंट चीन की राजधानी बीजिंग में आयोजित की जा रही है।

शाओमी मी 5सी पाइनकोन प्रोसेसर पर चलने वाला कंपनी का पहला स्मार्टफोन हो सकता है। वॉल स्ट्रीट की एक पुरानी रिपोर्ट में कहा गया था कि शाओमी खुद प्रोसेसर बनाकर ऐप्पल, सैमसंग और हुवावे जैसी कंपनियों को चुनौती देगी।

महीने की शुरुआत में शाओमी पाइनकोन प्रोसेसर के आधिकारिक वीबो पेज को लाइव किया गया था।

गौर करने वाली बात है कि यह पहला मौका नहीं है जब शाओमी क्वालकॉम या मीडियाटेक के अलावा किसी अन्य प्रोसेसर पर हाथ आज़माएगी। कुछ साल पहले शाओमी रेडमी 2ए में लीडकोर चिपसेट का इस्तेमाल किया था। शुरुआती लीक के आधार पर कहा जा सकता है कि कंपनी दो प्रोसेसर लॉन्च करेगी। पाइनकोन 1 में ऑक्टा-कोर कॉर्टेक्स ए53 सीपीयू होगा। पाइनकोन 2 में चार कॉर्टेक्स-ए73 और चार कॉर्टेक्स-ए53 प्रोसेसर होंगे। जीपीयू पर स्थिति साफ नहीं है, लेकिन चिप को 10एनएम प्रक्रिया से बनाए जाने की उम्मीद है।

अपना प्रोसेसर बनाने का मतलब है कि आने वाले समय में शाओमी और क्वालकॉम की साझेदारी लगभग खत्म हो जाएगी। क्वालकॉम के चिपसेट शाओमी के ज़्यादातर हैंडसेट में इस्तेमाल किए जाते हैं। हम पाइनकोन प्रोसेसर को शाओमी के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन मी 6 में इस्तेमाल किए जाने की उम्मीद कर सकते हैं।

Comments

Sponser

Popular posts from this blog

Xiaomi Redmi note 4x launched, 4100 एमएएच बैटरी और स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से है लैस

शाओमी मी मिक्स 2 में हो सकता है कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले