4G VolTE से लैस भारत का पहला फ़ीचर फोन लॉन्च, रिलायंस जियो के साथ करेगा काम


घरेलू स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा मोबाइल्स ने नया फ़ीचर फोन लावा 4जी कनेक्ट एम1 लॉन्च किया है। इस फ़ीचर फोन में 4जी कनेक्टिविटी मौज़ूद है जो कि नाम से साफ है। मज़ेदार बात यह है कि यह वॉयस ओवर एलटीई फ़ीचर को सपोर्ट करेगा, यानी आप इसमें रिलायंस जियो का सिम इस्तेमाल कर सकेंगे। दावा किया गया है कि 4जी और वीओएलटीई के साथ आने वाला यह भारत का पहला फ़ीचर फोन है। लावा 4जी कनेक्ट एम1 की कीमत 3,333 रुपये है।  

याद रहे कि बीच में ऐसी खबरें आई थीं कि रिलायंस जियो भी अपने ग्राहकों की संख्या बढ़ाने के लिए करीब 1,500 रुपये का फ़ीचर फोन पेश करने के बारे में विचार कर रही है। इस बीच लावा मोबाइल्स ने ऐसा ही एक प्रोडक्ट पेश कर दिया है।

लावा 4जी कनेक्ट एम1 फोन में 2.4 इंच का डिस्प्ले है। कंपनी ने इसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड कोर प्रोसेसर के साथ 512 एमबी रैम दिया है। इनबिल्ट स्टोरेज 4 जीबी है और यूज़र 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे। फोन में वीजीए कैमरा भी है जिससे आप ज़रूरत के वक्त पर कुछ तस्वीरें भी ले सकेंगे।

लावा के इस फ़ीचर फोन की बैटरी 1750 एमएएच की है। 4जी वीओएलटीई के अलावा कनेक्टिविटी फ़ीचर में वायरलेस एफएम और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी शामिल हैं। 4जी के अलावा लावा का यह फोन 2जी वॉयस कॉलिंग और एज कनेक्टिविटी के साथ आता है। कंपनी ने बताया है कि लावा 4जी कनेक्ट एम1 फ़ीचर फोन में फेसबुक लाइट और मैसेजिंग एप्लिकेशन पहले से इंस्टॉल होंगे। हैंडसेट में पॉलीकारबोनेट बॉडी है।

लावा इंटरनेशनल के प्रोडक्ट हेड गौरव निगम ने लॉन्च पर कहा, "लावा में हमारी कोशिश प्रोडक्ट के साथ नए प्रयोग करने की होती है। लावा 4जी कनेक्ट एम1 इसी का नतीज़ा है। इस स्मार्ट फ़ीचर फोन के लॉन्च के साथ अब किफायती हैंडसेट पसंद करने वाले ग्राहक भी डिजिटल कंटेंट का लुत्फ उठा सकेंगे। साथ में डिजिटल ट्रांजेक्शन भी कर सकेंगे। इन यूज़र के पास इंटरनेट का भी एक्सेस होगा और सबसे मज़ेदार बात यह कि कीमत भी बहुत ज़्यादा नहीं है।"

Comments

Sponser

Popular posts from this blog

Xiaomi Redmi note 4x launched, 4100 एमएएच बैटरी और स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से है लैस

शाओमी मी मिक्स 2 में हो सकता है कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले