Iphone 8 की कीमत इस वजह से हो सकती है 1000 डॉलर से भी ज़्यादा

आईफोन 8 के स्पेसिफिकेशन और डिज़ाइन को लेकर अब तक कई तरह के कयास लगाए जा चुके हैं। हालांकि, एक ताज़ा रिपोर्ट में इसकी कीमत के संबंध में दावे किए गए हैं। दावा किया गया है कि आईफोन की दसवीं सालगिरह पर पेश किए जाने वाले ऐप्पल के प्रीमियम डिवाइस की कीमत करीब 1,000 डॉलर (करीब 67,100 रुपये) होगी। और इसकी वजह है ओलेड डिस्प्ले। इसके अलावा यह भी जानकारी दी गई है कि ऐप्पल अपने इस डिवाइस को आईफोन एक्स का नाम दे सकती है।



फास्ट कंपनी ने मामले से संबंधित लोगों के हवाले से दावा किया है कि इस साल तीन वेरिएंट लॉन्च किए जाएंगे। पहले दो वेरिएंट कथित तौर पर 4.7 इंच वाला आईफोन 7एस और 5.5 इंच वाला आईफोन 7एस प्लस होंगे। दोनों में एलसीडी डिस्प्ले दिए जाएंगे। आईफोन 8 में 5.8 इंच का ओलेड डिस्प्ले होगा जो किनारे तक जाएगा। होम बटन डिस्प्ले में इंटिग्रेटेड होगा। और बैटरी भी अन्य वेरिएंट की तुलना ज़्यादा बड़ी होगी। डिवाइस में आईफोन 7 प्लस की तरह डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा।

रिपोर्ट में कहा गया है कि एलईडी डिस्प्ले की तुलना में ओलेड डिस्प्ले दोगुने महंगे होते हैं, ऐसे में इसकी कीमत 1,000 डॉलर (करीब 67,100 रुपये) से ज़्यादा होगी। इसमें कुछ भी चौंकाने वाला नहीं है क्योंकि ऐप्पल इस तरह की कीमत के लिए जानी जाती है। अब भारत को ही ले लीजिए जहां आईफोन 7 प्लस के प्रीमियम वेरिएंट की कीमत 92,000 रुपये है, यानी 969 डॉलर।

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि ऐप्पल अनोखे 3डी सेंसिंग टेक्नोलॉजी के लिए ल्यूमेनटम के साथ काम कर रही है। इस तकनीक की मदद से चेहरे पहचानने वाला एक फ़ीचर आएगा। कैमरा ऐप के लिए बेहतर रिज़ॉल्यूशन होगा। वैसे, इस तकनीक के बारे में अभी ज़्यादा कुछ नहीं पता है।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि आईफोन 8 के किनारे थोड़े सस्ते स्टेनलेस स्टील के बने होंगे। वहीं, बैकपैनल पूरी तरह से ग्लास का होगा। साइड बटन की छुट्टी हो जाएगी और उनकी जगह मेटल में टच सेंसेटिव इनले ले लेंगे।

Comments

Sponser

Popular posts from this blog

Xiaomi Redmi note 4x launched, 4100 एमएएच बैटरी और स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से है लैस

शाओमी मी मिक्स 2 में हो सकता है कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले