Paytm में आया Uber Cab बुक करने का फ़ीचर


उबर और पेटीएम ने गुरुवार को साझेदारी की जानकारी दी है। अब उबर कैब करने की सुविधा पेटीएम ऐप में भी मौज़ूद रहेगी।

पेटीएम ऐप यूज़र अब ऐप के बुक ऑन पेटीएम सेक्शन के अंदर उबर की लिस्टिंग देख पाएंगे। इस पर टैप करने के बाद वे सीधे ही उबर ऐप में डायरेक्ट कर दिए जाएंगे। और यहां पर राशि के भुगतान का विकल्प पेटीएम होगा। कंपनियों ने कहा कि यूज़र अपने लोकेशन से सीधा उबर कैब बुक कर सकेंगे।

उबर ने प्रेस बयान में कहा, "पेटीएम कैशलेस अर्थव्यवस्था में अहम योगदान दे रहा है। हम पेटीएम ऐप में उबर की इंटिग्रेशन की जानकारी देते हुए बेहद ही उत्साहित महसूस कर रहे हैं। अब हमारे राइडर के लिए कैब बुक करना पहले की तुलना में और आसान होगा।"

उबर ने पिछले हफ्ते ही भारत में उबरहायर फ़ीचर को लॉन्च किया था। इसकी मदद से यूज़र 12 घंटे के लिए कैब बुक कर सकेंगे। इस फ़ीचर को इस्तेमाल में लाने के लिए यूज़र को अपने मोबाइल में उबर ऐप खोलना होगा फिर स्लाइड करके उबरहायर विकल्प को चुनना होगा। इसके बाद यूज़र को अपना पिकअप लोकेशन बताना होगा और राइड बुक करना होगा।

उबरहायर का न्यूनतम किराया 449 से 649 रुपये के बीच है। इस राशि का भुगतान करके यूज़र 30 किलोमीटर तक उबर कैब सेवा का लुत्फ उठा पाएंगे। इसके बाद यूज़र को हर मिनट के लिए 2 रुपये देना होगा और प्रति किलोमीटर 12 रुपये का चार्ज लगेगा।

Comments

Sponser

Popular posts from this blog

Xiaomi Redmi note 4x launched, 4100 एमएएच बैटरी और स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से है लैस

शाओमी मी मिक्स 2 में हो सकता है कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले