Lenovo vibe k5 नोट के 64 जीबी वेरिएंट की बिक्री मंगलवार से होगी शुरू


ने अपने वाइब के5 नोट स्मार्टफोन का ज्यादा स्टोरेज वाला वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। अब लेनोवो वाइब के5 नोट 64 जीबी स्टोरेज में भी मिलेगा। नए 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये है।

लेनोवो ने एक प्रेस रिलीज़ जारी कर बताया कि वाइब के5 नोट अब 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में भी आएगा। नया वेरिएंट 21 फरवरी को रात 11 बजकर 59 मिनट से एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर मिलेगा।

बता दें कि वाइब के5 नोट का 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट भी फ्लिपकार्ट पर बिकता रहेगा। अब इसकी कीमत 12,499 रुपये होगी। इससे पहले यह वेरिएंट लॉन्च के समय से ही 13,499 रुपये में उपलब्ध था। लेनोवो वाइब के5 नोट पूरी तरह से मेटल बॉडी वाला स्मार्टफोन है। यह पिछले साल लॉन्च किए गए लेनोवो वाइब के4 नोट का अपग्रेडेड वेरिएंट है।  इस हैंडसेट की एक और खासियत फिंगप्रिंट सेंसर है जो रियर पैनल पर कैमरे के नीचे मौजूद है। हैंडसेट में डॉल्बी एटमस स्पीकर हैं जो के4 नोट की भी अहम ख़ासियतों में से एक है।

लेनोवो वाइब के5 नोट स्मार्टफोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ 64-बिट ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी10 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। रैम के तौर पर यूज़र के पास 3 या 4 जीबी में से चुनने का विकल्प रहेगा। ग्राफिक्स के लिए माली टी860 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

लेनेवो वाइब के5 नोट एक 4जी डुअल-सिम (नैनो) फोन है। इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। लेनेवो वाइब के5 नोट में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो पीडीएएफ ऑटोफोकस, एफ/2.2 अपर्चर और डुअल-टोन एलईडी फ्लैश से लैस है। सेल्फी के दीवानों के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है।

इस हैंडसेट में भारत में इस्तेमाल किए जा रहे 4जी एलटीई बैंड के लिए सपोर्ट मौजूद है। अन्य कनेक्टिविटी फ़ीचर में जीपीआरएस/ एज, 3जी, ए-जीपीएस, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो-यूएसबी और एफएम रेडियो शामिल हैं। एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में कंपनी के प्योर यूआई का इस्तेमाल किया गया है। के5 नोट में डिजिटल कंपास, एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी और एंबियंट लाइट सेंसर भी हैं।

Comments

Sponser

Popular posts from this blog

Xiaomi Redmi note 4x launched, 4100 एमएएच बैटरी और स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से है लैस

शाओमी मी मिक्स 2 में हो सकता है कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले