Xiaomi Redmi Note 4X बुधवार को होगा लॉन्च


कई लीक और दावों के बाद शाओमी ने पिछले साल अगस्त महीने में अपने रेडमी नोट 4 को स्मार्टफोन लॉन्च किया था। अब कंपनी ने जानकारी दी है कि रेडमी नोट 4एक्स को जल्द ही पेश किया जाएगा। कंपनी ने चीन की सोशल साइट वीबो पर ऐलान किया कि शाओमी रेडमी नोट 4एक्स जल्द ही स्थानीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी फोन से 8 फरवरी को पर्दा उठाएगी। इस दौरान ही कीमत और उपलब्धता का खुलासा होगा। बताया गया है कि इसकी बिक्री 14 फरवरी या वेलेंटाइन डे से शुरू होगी।

शाओमी ने अपने आधिकारिक वीबो पेज पर टीज़र जारी किया है। इससे पुष्टि हुई है कि फोन को शाओमी रेडमी नोट 4एक्स के नाम से जाना जाएगा। टीज़र इमेज में रेडमी नोट 4एक्स के बारे में और कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। लेकिन माना जा रहा है कि यह रेडमी नोट 4 से ज़्यादा महंगा होगा।

शाओमी रेडमी नोट 4एक्स के बारे में पहले भी कई बार जानकारियां लीक हो चुकी हैं। रेडमी नोट 4एक्स में 5.5 का फुल-एचडी डिस्प्ले, 2 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला डेका-कोर सीपीयू (मीडियाटेक हीलियो एक्स20 चिपसेट) होने की संभावना है। वैसे, भारत जैसे चुनिंदा देशों में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर का इस्तेमाल होगा। लीक से पता चला है कि फोन 4 जीबी रैम के साथ आएगा और इसके 2 जीबी व 3 जीबी रैम वाले वेरिएंट भी उपलब्ध होंगे। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी, 32 जीबी और 64 जीबी रहने की संभावना है और तीनों ही मॉडल 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे।

रेडमी नोट 4 की तुलना में यह फोन ज़्यादा चौड़ा और मोटा होगा। डाइमेंशन 151x76.3x8.54 मिलीमीटर रहने की संभावना है। वज़न 176.54 ग्राम होगा। ख़बर आई है कि शाओमी रेडमी नोट 4एक्स एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा। डिवाइस में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 4000 एमएएच की बैटरी और फिंगरप्रिंट सेंसर होने की संभावना है।

Comments

Sponser

Popular posts from this blog

Xiaomi Redmi note 4x launched, 4100 एमएएच बैटरी और स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से है लैस

शाओमी मी मिक्स 2 में हो सकता है कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले