भारत में मुफ्त इंटरनेट मुहैया कराने की योजना बना रही है यह चीनी कंपनी
चीन की इंटरनेट कंपनी अलीबाबा जल्द ही भारत में मुफ्त इंटरनेट मुहैया करा सकती है। अलीबाबा सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक के बाद ऐसा करने वाली दूसरी कंपनी हो सकती है। नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी देशभर में मुफ्त इंटरनेट मुहैया कराने के लिए टेलीकॉम कंपनियों और वाई-फाई प्रदाताओं से बातचीत कर रही है।
अलीबाबा मोबाइल बिज़नेस के ओवरसीज़ बिज़नेस के प्रेसिडेंट जैक हुआंग ने बिज़नेस इनसाइडर इंडिया को कहा, "हम उन मौकों के बारे में ज़रूर विचार करें जिसमें हमें सर्विस प्रोवाइडर या वाई-फाई प्रोवाइडर के साथ मिलकर काम करने का मौका मिलेगा। हमारी कोशिश यूज़र के लिए डेटा की कीमत कम करनी होगी और कनेक्टिविटी भी पहले की तुलना बेहतर होगी। वाई-फाई प्रोवाइडर से भी हमारी बातचीत हो रही है।"
ख़बर है कि अभी अलीबाबा अपने प्लान पर काम ही कर रही है। इस संबंध में वह कई भावी साझीदारों से बातचीत भी कर रही है। चीनी कंपनी की योजना कमज़ोर कनेक्टिविटी वाले राज्यों में इंटरनेट सेवा मुहैया कराने की है। हुआंग ने कहा, "हमारा मानना है कि भारत में सभी राज्यों में कनेक्टिविटी की समस्या नहीं है। इसलिए हम उन राज्यों पर ध्यान केंद्रित रखेंगे जहां पर कनेक्टिविटी की समस्या है। हम सबसे पहले मौज़ूदा ग्राहकों की ज़रूरतों का विश्लेषण करेंगे जिन्हें इन सेवाओं की ज़रूरत है।"
बता दें कि अलीबाबा पहली कंपनी नहीं है जिसने भारत में मुफ्त इंटरनेट मुहैया कराने के बारे में सोचा है। इससे पहले फेसबुक ने Internet.org और फ्री बेसिक्स प्रोजेक्ट के ज़रिए भी कुछ ऐसा ही करना चाहा था। हालांकि, नेट निरपेक्षता के सिद्धांतों के कारण फेसबुक की योजना को करारा झटका लगा था।

Comments
Post a Comment