Xiaomi Mi6 और Mi 6c के स्पेसिफिकेशन हुए लीक
शाओमी के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन मी 6 के बारे में लीक में नई जानकारी सामने आई है। इसके साथ ही शाओमी के किफ़ायती हैंडसेट मी 5 सी के बारे में भी नया खुलासा हुआ है। एक चीनी टिप्सटर ने शाओमी मी 6 के कथित स्पेसिफिकेशन पोस्ट किए हैं जबकि मी 5सी की तस्वीरें लीक हुई हैं।
वीबो पर शाओमी मी 6 के स्पेसिफिकेशन पोस्ट करने वाले एक चीनी टिप्सटर के मुताबिक, यह हैंडसेट 4 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज और एक फुल-एचडी स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन के साथ आएगा। पिछला रिपोर्ट में भी यह जानकारी सामने आई थी। मी 6 के हाई वर्ज़न में डब्ल्यूक्वाडएचडी स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन के साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज हो सकती है। हाल ही में हुए एक लीक की तरह ही नए लीक में एक बार फिर दावा किया गया है कि ज्यादा कीमत वाले शाओमी मी 6 में डुअल कर्व्ड स्क्रीन, 6 जीबी रैम, सेरेमिक बॉडी होगी।
इसके अलावा, टिप्सटर ने दावा किया है कि मी 6 में रियर पर सोनी आईएमएक्स386 सेंसर के साथ 12 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। बात करें फ्रंट की तो इस हैंडसेट में मी नोट 2 की तरह सोनी आईएमएक्स 268 सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल कैमरा हो सकता है। पिछले लीक में भी मी 6 स्मार्टफोन के दो वेरिएंट में लॉन्च होने की जानकारी सामने आई थी। एक वेरिएंट में फ्लैट स्क्रीन जबकि डुअल कर्व्ड स्क्रीन वेरिएंट के मी 6 प्रो नाम से आने की उम्मीद है।
इसके अलावा, शाओमी द्वारा मी 5 स्मार्टफोन के एक और वेरिएंट को लॉन्च करने की उम्मीद है। मी 5एस और मी 5एस प्ल के बाद कंपनी मी 5 फ्लैगशिप के तीसरे वेरिएंट मी 5सी को लाने की तैयारी में है। एक ताजा लीक तस्वीर में कथित मी 5सी को बिना किसी फिज़िकल बटन के देखा जा सकता है। इससे संकेत मिलते हैं कि इस हैंडसेट में ऑनस्क्रीन नेविगेशन बटन होंगे जबकि फिंगरप्रिंट सेंसर रियर पर दिया जाएगा। इस तस्वीर को वीबो पर एक यूज़र ने पोस्ट किया और सबसे पहले यूट्यूबर गैज़ेट व्यू ने देखा।
पिछली लीक की बात करें तो किफ़ायती शाओमी मी 5सी में स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम दिया जा सकता है। इस फोन में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है। इस फोन में 3200 एमएएच की बैटरी हो सकती है और इसके मीयूआई 8 पर चलने की उम्मीद है।

Comments
Post a Comment