Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया हेडफोन, शुक्रवार से 1,999 रुपये में मिलेगा


शाओमी ने पिछले साल अमेरिकी मार्केट में मी इन-ईयर हेडफोन प्रो एचडी को लॉन्च किया था। यह हेडफोन भारत में शुक्रवार से कंपनी की अपनी ई-कॉमर्स साइट मी डॉट कॉम पर उपलब्ध होगा। 10 मार्च से शुरू होने वाली बिक्री में यह ईयरफोन 1,999 रुपये में मिलेगा।

शाओमी मी इन-ईयर हेडफोन प्रो एचडी डुअल-डायनिमिक और बैलेंस आर्मेच्योर ड्राइवर्स के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि इस तकनीक की मदद से अच्छी आवाज़ आती है।

शाओमी मी इन-ईयर हेडफोन प्रो एचडी इनबिल्ट नेचुरल साउंड इक्वलाइज़र के साथ आता है। और इसको बनाने में ऐसे तार का इस्तेमाल किया गया है जो ज़्यादा टिकाऊ है। मी इन ईयर हेडफोन प्रो की तुलना में इस ईयरफोन में मिड-रेंज फ्रिक्वेंसी को बेहतर किया गया है।

हेडफोन में 45 डिग्री कोण वाले इन-ईयर डिज़ाइन का इस्तेमाल किया गया है। ईयरफोन के साथ चार जोड़े ईयरबड दिए जाएंगे। ये चारों अलग-अलग साइज़ के होंगे। ईयरफोन में बिल्ट-इन माइक्रोफोन है जो वॉयस कॉलिंग के काम आएगा। इसका वज़न 17 ग्राम है। शाओमी मी इन-ईयर हेडफोन प्रो एचडी की सेंसिटिविटी रेटिंग 98 डेसीबल है।

Comments

Sponser

Popular posts from this blog

Xiaomi Redmi note 4x launched, 4100 एमएएच बैटरी और स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से है लैस

शाओमी मी मिक्स 2 में हो सकता है कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले