शाओमी रेडमी 4ए में है 3120 एमएएच की बैटरी, कीमत 6,000 रुपये से कम

शाओमी रेडमी 4ए में है 3120 एमएएच की बैटरी, कीमत 6,000 रुपये से कम
शाओमी ने सोमवार को भारत में अपना नया स्मार्टफोन रेडमी 4ए लॉन्च किया। शाओमी रेडमी 4ए ग्रे, गोल्ड और रोज़ गोल्ड कलर में मिलेगा। हैंडसेट 5,999 रुपये में एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया पर मिलेगा। याद रहे कि शाओमी ने इस हैंडसेट को पिछले साल नवंबर महीने में चीन में लॉन्च किया था। इवेंट में शाओमी इंडिया ने जानकारी दी है कि रोज़ गोल्ड वेरिएंट 6 अप्रैल से कंपनी की अपनी ई-कॉमर्स साइट मी डॉट कॉम मिलेगा।
शाओमी रेडमी 4ए में 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसमें 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्नैपड्रैगर 425 प्रोससर के साथ ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 308 जीपीयू दिया गया है। रैम 2 जीबी है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

कैमरे की बात करें तो रेडमी 4ए में पीडीएएफ, 5 लेंस-सिस्टम और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। सेल्फी के लिए अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी की बात करें तो 4जी एलटीई के अलावा इस फोन में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस, ए-जीपीएस और ब्लूटूथ 4.1 जैसे फ़ीचर हैं। रेडमी 4ए में एक्सेलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, इंफ्रारेड और प्रॉक्सिमिटी सेंसर है। फोन का डाइमेंशन 139.5x70.4x8.5 मिलीमीटर और वज़न 131.5 ग्राम है। इस स्मार्टफोन में 3120 एमएएच की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Comments

Sponser

Popular posts from this blog

Xiaomi Redmi note 4x launched, 4100 एमएएच बैटरी और स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से है लैस

शाओमी मी मिक्स 2 में हो सकता है कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले