शाओमी रेडमी नोट 4 शनिवार से आम ऑफलाइन मोबाइल स्टोर में भी मिलेगा


शाओमी ने जानकारी दी है कि उसका रेडमी नोट 4 स्मार्टफोन शनिवार से ऑफलाइन स्टोर में भी मिलेगा। स्मार्टफोन की कीमत 11,499 रुपये से शुरू होगी।

हाल ही में कंपनी ने बताया था कि भारत में मात्र 45 दिन में लोकप्रिय शाओमी रेडमी नोट 4 के 10 लाख से ज़्यादा यूनिट बिके हैं। अब तक स्मार्टफोन सिर्फ ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और मी डॉट कॉम पर मिलता था।

कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि शाओमी सबसे पहले ऊतरी क्षेत्र (16-21 मार्च) और दक्षिण क्षेत्र (14-17 मार्च) में प्रीऑर्डर बुकिंग लेगी। उत्तरी क्षेत्र के बारे में कंपनी ने खुलासा किया है कि रेडमी नोट 4 (रिव्यू) दिल्ली, जयपुर और चंडीगढ़ में आम मोबाइल स्टोर में उपलब्ध होगा। रेडमी नोट 4 बड़े इलेक्ट्रॉनिक स्टोर में शनिवार से उपलब्ध होगा। वहीं, आम ऑफलाइन स्टोर में बुधवार से।
ऑफलाइन उपलब्धता के अलावा कंपनी ने बताया है कि रेडमी नोट 4 मार्च महीने के आखिर से मी डॉट कॉम पर उपलब्ध होगा। शाओमी ने कहा, "भविष्य में सभी शाओमी प्रोडक्ट के लिए ऑफलाइन स्टोर में प्री-ऑर्डर बुकिंग ली जाएगी।" अगर आप शाओमी रेडमी नोट 4 को ऑफलाइन स्टोर से खरीदने की चाहत रखते हैं तो स्टोर के बारे में यहां से जान सकते हैं।

कंपनी ने दावा किया है कि रेडमी नोट 4 करीब 700 बड़े रिटेल स्टोर में मिलेगा जिसमें संगीता, पूर्विका, लॉट मोबाइल और बिगसी शामिल हैं। वहीं, दिल्ली, जयपुर और चंडीगढ़ में करीब 1500 ऑफलाइन पॉप स्टोर में उपलब्ध होगा।

Comments

Sponser

Popular posts from this blog

Xiaomi Redmi note 4x launched, 4100 एमएएच बैटरी और स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से है लैस

शाओमी मी मिक्स 2 में हो सकता है कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले