सैमसंग गैलेक्सी एस8, गैलक्सी एस8+ की नई तस्वीरें लीक, 28 अप्रैल को आ सकता है बाजार में


सैमसंग के बहु-प्रतीक्षित गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8+ की नई तस्वीरें आधिकारिक लॉन्च इवेंट से पहले लीक हुई हैं। कंपनी इसी महीने गैलेक्सी अनपैक्ड 2017 इवेंट में इन फ्लैगशिप स्मार्टफोन को पेश करेगी। अब, एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया कि सैमसंग ने गैलेक्सी एस8 की उपलब्धता की तारीख बढ़ाकर 28 अप्रैल कर दी है। इससे पहले कंपनी द्वारा इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन की बिक्री 21 अप्रैल से शुरू होने की ख़बरें आईं थीं। अब, कंपनी ने अपने लेटेस्ट एक्सीनॉस प्रोसेसर की डुअल कैमरा क्षमता की जानकारी दी है। इसके साथ ही गैलेक्सी एस8 वेरिएंट में इस प्रोसेसर के होने का खुलासा भी किया है।

सैमसंग अपने नए प्रीमियम ऐप्लिकेशन प्रोसेसर एक्सीनॉस 9 सीरीज़ 8895 की डुअल कैमरा क्षमता का खुलासा कर रही है। एक ट्वीट में, कंपनी एक्सीनॉस 8895 की डुअल आईएसपी (इमेज सिग्नल प्रोसेसिंग) को प्रमोट कर रही है। इस तस्वीर से बहुत ज्यादा तो कुछ पता नहीं चलता लेकिन यह पुष्टि जरूर होती है कि आने वाले गैलेक्सी स्मार्टफोन में एक्सीनॉस 8895 प्रोसेसर के साथ डुअल कैमरा सेटअप होगा।

नई लीक तस्वीरों को इंटरनेट पर एक अज्ञात केस निर्माता ने पोस्ट किया है और इनसे भी पिछली रिपोर्ट जैसी जानकारी ही सामने आई है। गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8+ एक ऐसे कवर में आ सकते हैं जिससे यूनिट की पहचान छिपी रहे। और इन कथित स्मार्टफोन को केस बनाने वाली कंपनी को दी गईं। इससे पहले लीक हुई जानकारी के अनुसार, गैलेक्सी एस8 और गैलेकसी एस8+ में एज-टू-एज डिस्प्ले हो सकता है जिसे इनफिनिटी डिस्प्ले नाम दिए जाने की उम्मीद है। इसमें रियर पर एक फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है।

लेकिन, इस नई तस्वीर में सैमसंग के नए एआई फ़ीचर, बिक्स्बी के लिए अलग बटन नहीं दिख रहा है। हालांकि, डिस्प्ले के ऊपर एक आइरिस स्कैनर को देखा जा सकता है। इन तस्वीरों को सबसे पहले स्लैशलीक्स ने देखा।

एक दूसरी लीक तस्वीर में, गैलेक्सी एस8 का कथित व्हाइट कलर वेरिएंट और ऑन-स्क्रीन नेविगेशन बटन देखे जा सकते हैं। नई तस्वीर को टेकटास्टिक ने पोस्ट किया

एक दक्षिण कोरियाई रिपोर्ट में दावा किया गया कि सैमसंग के कथित गैलेक्सी एस8 स्मार्टफोन को हाल ही में आयोजित हुए एमडब्ल्यूसी 2017 में कंपनी के विभिन्न पार्टनर को दिखाया गया। इस रिपोर्ट में आगे कहा गया कि हैंडसेट को बेहद लोकप्रियता मिल सकती है। हालांकि, अभी इस डिवाइस के स्पेसिफिककेशन और फ़ीचर का खुलासा नहीं किया गया है।

इसके अलावा, वेंचर बीट के इवान ब्लास ने एक नई रिपोर्ट में दावा किया कि सैमसंग गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8+ की रिलीज़ की तारीख को एक हफ्ता आगे बढ़ाकर 28 अप्रैल कर दिया है। ब्लास ने कंपनी के इस मामले से जुड़े एक व्यक्ति का हवाला दिया। इससे पहले एक रिपोर्ट में कहा गया था कि सैमसंग गैलेक्सी एस8 और एस8+ की बिक्री दुनियाभर में 21 अप्रैल से शुरू होगी। हालांकि, अभी नई तारीख़ के आने की भी उम्मीद है।

सैमसंग गैलेक्सी एस8 स्मार्टफोन को कंपनी के गैलेक्सी अनपैक्ड 2017 इवेंट में 29 मार्च को न्यू यॉर्क में लॉन्च किया जाएगा। इस इवेंट की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे होगी।

Comments

Sponser

Popular posts from this blog

Xiaomi Redmi note 4x launched, 4100 एमएएच बैटरी और स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से है लैस

शाओमी मी मिक्स 2 में हो सकता है कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले