मोटो जी5 के नए वेरिएंट की तस्वीर आई सामने

मोटो जी5 के नए वेरिएंट की तस्वीर आई सामने
मोटोरोला ने पिछले महीने मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2017 में मोटो जी5 और मोटो जी5 प्लस को लॉन्च किया था। डिवाइस को पहले लूनर ग्रे और फाइन गोल्ड कलर में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने लॉन्च के वक्त सेफायर ब्लू कलर वेरिएंट का ज़िक्र किया था। अब हमें मोटो जी5 के इस अवतार की पहली झलक मिली है और श्रेय लीक हुए प्रेस रेंडर (ग्राफिक्स इमेज) को जाता है।  

इन तस्वीरों को नामी टिप्सटर रोलेंड क्वांट द्वारा ज़ारी किया गया है। तस्वीर में दिख रहे हैंडसेट का पिछला और किनारे वाला हिस्सा नीले रंग का है, जबकि फ्रंट पैनल काले रंग का है। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि ब्लू सेफायर वेरिएंट को कब तक उपलब्ध कराया जाएगा। हम मोटो जी5 प्लस को भी इसी रंग में उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद कर सकते हैं।

मोटो जी5 प्लस को भारत में पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था और इसकी कीमत 14,999 रुपये से शुरू होती है। स्थानीय मार्केट में अभी मोटो जी5 को नहीं पेश किया गया है। मज़ेदार बात यह है कि मोटो जी5 प्लस अपने प्राइस सेगमेंट में फ्लिपकार्ट पर सबसे तेजी से बिकने वाला स्मार्टफोन रहा है।

इस फोन में 5 इंच का फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले और 1.4 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर है। फोन 2 जीबी और 3 जीबी रैम व 16 या 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज में मिलेगा। इसके अलावा स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी तक) सपोर्ट भी होगा।

मोटो जी5 में 2800  एमएएच की रिमूवेबल बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कैमरे की बात करें तो मोटो जी5 में पीडीएएफ, अपर्चर एफ/2.0 और डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। जबकि सेल्फी लेने के लिए 5 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस का फ्रंट कैमरा है।

Comments

Sponser

Popular posts from this blog

Xiaomi Redmi note 4x launched, 4100 एमएएच बैटरी और स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से है लैस

शाओमी मी मिक्स 2 में हो सकता है कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले