रिलायंस जियो और गूगल मिलकर बना रहे हैं सस्ता 4जी वीओएलटीई स्मार्टफोन: रिपोर्ट
यह नई रिपोर्ट गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई द्वारा जनवरी में भारत दौरे के दौरान दिए गए बयान से मिलता है। पिचाई ने कहा था कि देश में 30 डॉलर (करीब 2,000 रुपये) वाले स्मार्टफोन की जरूरत बहुत ज्यादा है। सोमवार को हिंदू बिज़नेस लाइन ने इंडस्ट्री के सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में बताया कि गूगल और रिलायंस जियो द्वारा विकसित किए गए किफ़ायती 4जी स्मार्टफोन को इस साल के आखिर तक लॉन्च किया जाएगा।
इस रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि गूगल की बांडिंग स्मार्टफोन को बेचने में रिलायंस जियो की मदद करेगी। जबकि गूगल और ज्यादा लोगों तक इंटरनेट पहुंचाने में कामयाब होगा। इस रिपोर्ट में दावा किया गया कि, पहले से इंस्टॉल आने वाले जियो ऐप भी एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म में इंटीग्रेट किए जाएंगे।
गूगल द्वारा इस साझेदारी को करने के बारे में इस रिपोर्ट में ग्रेहाउंड रीसर्च सीईओ के हवाले से दावा किया कि इससे गूगल को ''एक बड़ी संख्या में पहली बार नए यूज़र को इंटरनेट से कनेक्ट करने का मौका मिलेगा'' और इससे कंपनी अपनी कम-कीमत वाले स्मार्टफोन नीति को भी उचित तरीके से कायम रख पाएगी।
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि गूगल और रिलायंस जियो ने जियो की स्मार्ट टीवी सर्विस के लिए सॉफ्टवेयर डेवलेप करने के लिए भी एक अलग साझेदारी की है। इस स्मार्ट टीवी सर्विस को इसी साल लॉन्च किया जाना है।
हमने गूगल और रिलायंस जियो से इस रिपोर्ट के बारे में बातचीत करने की कोशिश की है, और उनकी प्रतिक्रिया मिलने के बाद हम आपको इस बारे में नई जानकारी भी देंगे
।

Comments
Post a Comment