शाओमी मी 6 और मी 6 प्लस की कीमतें लीक

शाओमी मी 6 और मी 6 प्लस की कीमतें लीक
शाओमी के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन मी 6 को लेकर पिछले हफ्ते भी लीक में जानकारी सामने आई थी। शुक्रवार को भी इस स्मार्टफोन की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुईं। इन तस्वीरों से इस फोन में एक डुअल रियर कैमरा सेटअप होने के साथ 11 अप्रैल की लॉन्च तारीख होने का खुलासा भी हुआ था। अब, एक दूसरी ख़बर में शाओमी मी 6 और शाओमी मी 6 प्लस के सभी वेरिएंट की कीमतें लिस्ट होने का पता चला है।

गिज़चाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाला शाओमी मी 6 कथित तौर पर 4 जीबी रैम+ 32 जीबी स्टोरेज, 4जीबी + 64 जीबी, 6 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट में आएगा। इनकी कीमत क्रमशः 1,999 चीनी युआन (करीब 19,000 रुपये), 2,299 चीनी युआन (करीब 21,800 रुपये) और 2,699 चीनी युआन (करीब 25,600 रुपये) होगी। वहीं बड़े शाओमी मी 6 प्लस को 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी + 128 जीबी, 8 जीबी + 256 जीबी वेरिएंट में क्रमशः 2,599 चीनी युआन (करीब 24,700 रुपये), 2,999 चीनी युआन (करीब 28,500 रुपये) और 3,499 चीनी युआन (करीब 33,200 रुपये) में लॉन्च किया जाएगा।

अभी कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, इसलिए इन ख़बरों पर पूरी तरह भरोसा करना सही नहीं होगा। बहरहाल, अगर यह सच साबित होता है तो ये कीमतें बेहद आकर्षक हैं। इससे पहले मी 5 फ्लैगशिप स्मार्टफोन को भारत में बेहद अच्छे दामों पर लॉन्च किया गया था। और इस फोन को रिव्यू में भी अच्छी रेटिंग मिली थी। मी 6 स्मार्टफोन के साथ भी शाओमी बेहतर पेश करना चाहती है।

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, मी 6 फ्लैगशिप स्मार्टफोन में एक क्वाड एचडी 2के ओलेड डिस्प्ले होगा। इसमें डुअल कर्व्ड किनारे और डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा। जबकि मी 6 में एक फ्लैट डिस्प्ले हो सकता है। दोनों फ्लैगशिप में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर हो सकता है। फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के लिए क्वालकॉम की क्विक चार्ड 4.0 टेक्नोलॉजी हो सकती है। इस स्मार्टफोन (मी 6 प्लस) में 4000 एमएएच की बैटरी हो सकती है। एक बार फिर हम स्पष्ट कर दें कि अभी कंपनी द्वारा किसी भी स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं दी गई है।

Comments

Sponser

Popular posts from this blog

Xiaomi Redmi note 4x launched, 4100 एमएएच बैटरी और स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से है लैस

शाओमी मी मिक्स 2 में हो सकता है कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले