मोटो एम की दुनिया भर में 30 लाख से ज्यादा यूनिट बिकीं: रिपोर्ट

लेनोवो के मोटो एम स्मार्टफोन को नवंबर में चीन जबकि दिसंबर में भारत में लॉन्च किया गया था। मोटो एम मिड-रेंज स्मार्टफोन एक प्रीमियम डिज़ाइन के साथ आता है और ऐसा लगता है कि डिज़ाइन के चलते ही यह एक सफल फोन साबित हुआ है। एक नई रिपोर्ट में कंपनी के हवाले से दावा किया गया है कि लॉन्च से अब तक दुनिया भर में मोटो एम की तीस लाख से ज्यादा यूनिट बिक चुकीं हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार, लेनोवो ने इंडोनेशिया में इस फोन के लॉन्च के साथ इस उपलब्धि का ऐलान किया। कंपनी का कहना है कि मोटो एम अपने किफ़ायती दाम और आकर्षक स्पेसिफिकेशन के चलते भारत और चीन जैसे बाज़ारों में बेहद लोकप्रिय रहा है। मोटो एम को भारत में 32 जीबी/ जीबी और 64 जीबी/4 जीबी रैम के साथ क्रमशः 15,999 रुपये और 17,999 रुपये में लॉन्च किया गया।
इस रिपोर्ट में आगे कहा गया कि 2016 की चौथी तिमाही में लेनोवो के तिमाही रेवेन्यू में 20 फीसदी हिस्सा मोटो एम का रहा। अभी इस स्मार्टफोन को पाकिस्तान, पोलैंड, मलेशिया, थाइलैंड समेत कई देशों में लॉन्च किया जााना है। फिलहाल, यह जानकारी नहीं मिली है कि सिर्फ भारत में मोटो एम की कितनी यूनिट बिकीं।
याद दिला दें कि, मोटो एम में 5.5 इंच आईपीएस डिस्प्ले है जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ आता है। स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन (1080x1920 पिक्सल) है। यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। मेटल बॉडी के अलावा इस फोन की ख़ासियत है पीडीएएफ के साथ इसमें दिया गया 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। फोन में सेल्फी व वीडियो चैटिंग के लिए एक 8 मेगापिक्सल का कैमरा है।
नए मोटो एम में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक हीलियो पी15 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4 जीबी एलपीडीडीआर3 रैम है। डुअल सिम सपोर्ट करता है। फोन में 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरि 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ आता है जिसका मतलब है कि इसमें एक साथ दो सिम कार्ड या फिर एक सिम कार्ड और एक माइक्रोएसडी कार्ड ही इस्तेमाल कर पाएंगे। इस फोन में 3050 एमएएच बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। लिस्टिंग में दावा किया गया है कि मोटो एम स्मार्टफोन एक डबल लेयर नैनो-कोटिंग के साथ आता है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस/ए-जीपीएस, 4जी वीओएलटीई और यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी जैसे फ़ीचर हैं। इसके अलावा एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी हैं। फोन का डाइमेंशन 151.35x75.35x7.85 मिलमीटर और वज़न 163 ग्राम है।
Comments
Post a Comment