मोटो ज़ेड (2017) की तस्वीरें लीक, फिंगरप्रिंट सेंसर और स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर होने का खुलासा


पिछले साल मोटोरोला ने मोटो मोड्स के साथ मोटो ज़ेड स्मार्टफोन लॉन्च किया था। ऐसा लगता है कि मोटोरोला अब अपने प्रीमियम स्मार्टफोन के अगली जेनरेशन के साथ तैयार है। ख़बर बै कि हाल ही में आयोजित हुए एमडब्ल्यूसी 2017 में कंपनी ने नए मोटो मोड्स के साथ मोटो ज़ेड (2017) के बारे में मुख्य बातें बताईं। और गुरुवार को स्प्रिंट के गीगाबिट क्लास एलटीई सर्विस से गुरुवार को इस बारे में संकेत मिले।

ऑनलाइन लीक हुई तस्वीरों में सबसे ज्यादा गौर किया जाने वाला बदलाव है, नया अंडाकार फिंगरप्रिंट सेंसर। इस बीच, फोन का डिज़ाइन लगभग पुराना ही है क्योंकि फोन के मौज़ूद और आने वाले मोटो मोड्स को सपोर्ट करना है। इसका मतलब है कि नए फ्लैगशिप वेरिएंट में पिछले साल के वेरिएंट की तरह ही 5.5 इंच डिस्प्ले हो सकता है। एमडब्ल्यूसी इवेंट से आई एक तस्वीर में एक गेमपैड मोड का भी पता चला, जिसे सबसे पहले एंड्रॉयड सेंट्रल ने देखा। इसके अलावा स्प्रिंट के लॉन्च से मिली एक दूसरी तस्वीर को वायरलेसवर्ल्ड के संपादक डियाना गूवेर्ट्स ने ट्वीट किया
 
moto

इस डिवाइस के प्रीमियम कैटेगरी में आने की उम्मीद है। आने वाले मोटो फ्लैगशिप डिवाइस में टॉप के स्पेसिफिकेश होंगे, जिनमें क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर भी शामिल है। इस डिवाइस में ओरिजिनल की तरह ही पतले मेटल का इस्तेमाल किया जा सकता है।

स्प्रिंट के गीगाबिट एलटीई सर्विस में जिस डिवाइस की तस्वीर दिखी, वह स्नैपड्रैगन 835 पर चलता है। कथित मोटो ज़ेड (2017) स्मार्टफोन के किनारे ढके हुए थे जिससे इसके मोटो ज़ेड (2017) होने की पुष्टि होना कठिन हो जाता है।

हालांकि, स्प्रिंट ने कहा कि जिस डिवाइस की टेस्टिंग की जा रही है वह एक आने वाले फ्लैगशिप फोन है।
 
moto

याद दिला दें कि पिछले साल लॉन्च हुए मोटो ज़ेड में 5.5 इंच क्वाडएचडी एमोलेड डिस्प्ले है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम है। इस डिवाइस को 5.2 मिलीमीटर मोटाई के साथ दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन बताया गया था। इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन और लेज़र ऑटोफोकस के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फोन में वाइड एंगल लेंस और एक फ्रंट फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है।

Comments

Sponser

Popular posts from this blog

Xiaomi Redmi note 4x launched, 4100 एमएएच बैटरी और स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से है लैस

शाओमी मी मिक्स 2 में हो सकता है कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले