Posts
Showing posts from February, 2017
Moto G5 Plus की तस्वीर लॉन्च से पहले लीक
- Get link
- X
- Other Apps
मोटो जी5 प्लस की नयी कथित तस्वीर साझा करने के अलावा एवं ब्लास ने दावा किया कि नया मोटो स्मार्टफोन अमेरिका में वेरिज़ॉन पर मिलेगा। अगर यह दावा सच साबित होता है तो इसका मतलब है कि मोटो जी5 और जी5 प्लस स्मार्टफोन वेरिज़ॉन पर उपलब्ध होने चाहिए। एक ट्वीट में ब्लास ने लिखा, "मोटो जी5 प्लस वेरिज़ॉन पर", इससे संकेत मिलते हैं कि मोरो जी5 प्लस पर आ रहा है लेकिन अभी यह कहना जल्दबाजी होगा कि यह फोन वेरिज़ॉन एक्सक्लूसिव होगा। पिछली लीक की तरह ही नई तस्वीर से भी मोटो जी5 प्लस के पूरी तरह से मेटल बॉडी से बने होने का पारा चलता है। फोन की होम स्क्रीन से पता चलता है कि इसमें नियर स्टॉक एंड्रॉयड वर्ज़न हो सकता है, हालांकि फोन के एंड्रॉयड नूगा पर चलने की भी खबरें हैं। पिछली लीक की तरह ही इस बार भी फोन के रियर पर डुअल एलईडी फ्लैश से घिरे हुए गोल डिज़ाइन वाले कैमरा को देखा जा सकता है। नई लीक तस्वीर में एक बार फिर आगे की तरफ एक होम बटन दुःख रहा है, जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर होने की उम्मीद है। इसके अलावा रियर पर जाना-पहचाना मोटो "M" लोगो भी देखा जा सकता है। मोटो जी5 और ज...
Samsung Galaxy Tab S3 में होगा कीबोर्ड, लीक तस्वीर से हुआ खुलासा
- Get link
- X
- Other Apps
सैमसंग के आने वाले गैलेक्सी टैब 3 की तस्वीरें हाल ही में लीक हुईं थीं, और इस टैबलेट के रविवार को एमडब्ल्यूसी 2017 में लॉन्च होने की उम्मीद है। अब इस टैबलेट की एक और तस्वीर लीक हो गई है। नई लीक तस्वीर से मिली जानकारी भी पिछली लीक हुईं तस्वीरों की तरह है। लेकिन इसमें गैलेक्सी टैब एस3 के साथ एक कीबोर्ड एक्सेसरी दिख रही है। नई तस्वीर को मशहूर टिप्सटर इवान ब्लास ने लीक किया है। इस तस्वीर में आने वाले टैबलेट को एक कीबोर्ड एक्सेसरी के साथ लैंडस्केप मोड में देखा जा सकता है। यह सर्फेस टाइव कवर यया आईपैड प्रो के स्मार्ट कीबोर्ड जैसा ही दिख रहा है। हालांकि, अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि सैमसंग का यह टैबलेट आईपैड प्रो जैसे किसी स्मार्ट कनेक्टर के साथ आएगा। लेकिन इसके ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आने की उम्मीद है। नई तस्वीर में दिख रहे एक और ख़ास फ़ीचर में सैमसंग नोट्स ऐप भी दिख रहा है। इस ऐप को सबबसे पहले गैलेक्सी नोट 7 में दिया गया था। इस ऐप के टैबलेट में होने का मतलब है कि कंपनी गैलेक्सी टैब एस3 के साथ एस-पेन भी देगी। इसके अलावा तस्वीर से पता चलता है क...
Jio Prime Membership Launched - 303 me 30 Gb | Vk Box
- Get link
- X
- Other Apps
LG 2017 के-सीरीज़ के स्मार्टफोन आज होंगे भारत में लॉन्च
- Get link
- X
- Other Apps
दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एलजी बुधवार को एक इवेंट आयोजित करने वाली है। कंपनी इवेंट में 2017 'के सीरीज़' के स्मार्टफोन पेश कर सकती है। हाल ही में कंपनी ने इवेंट के लिए मीडया को इनवाइट भेजा था। एलजी द्वारा भेजे गए इनवाइट में बैकग्राउंड में अंग्रेजी का 'के' अक्षर देखा जा सकता है। एलजी ने इसी साल जनवरी में सीईएस इवेंट से पहले अपनी के सीरीज़ के तहत नए एलजी के3 (2017), एलजी के4 (2017) , एलजी के8 (2017) और एलजी के10 (2017) स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। एलजी ने 2017 के सीरीज़ मिड रेंज स्मार्टफ़ोन में 120- डिग्री वाइड एंगल फ्रंट कैमरा लेंस और रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर जाइए फ़ीचर होने की जानकारी दी है। इससे पहले भारत में, एलजी ने 'मेड इन इंडिया' एलजी के7 एलटीई और एलजी के10 एलटीई स्मार्टफोन एक इवेंट में पे श किये थे। उम्मीद है कि 'के सीरीज़' के नए स्मार्टफ़ोन भी 'मेड इन इंडिया' ही होंगे। बात करें स्पेसिफिकेशन की तो एलजी के3 (2017) में 4.5 इंच एफडब्ल्यूवीजीए (480x854 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। फोन में 1.1 गीगाह...
Jio Prime Membership Launched, 303 रुपये प्रति माह में मिलती रहेंगी अनलिमिटेड सेवाएं
- Get link
- X
- Other Apps
टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या 10 करोड़ पार कर गई है। इसकी जानकारी रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने दी। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि का श्रेय भारत और भारतीयों को जाता है। इस मौके पर मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो के ग्राहकों के लिए जियो प्राइम मेंबरशिप योजना ऐलान किया। प्राइम मेंबरशिप के ज़रिए ग्राहक रिलायंस जियो की मुफ्त सेवा का फायदा उठा सकेंगे। लेकिन यह मेंबरशिप मुफ्त नहीं है। एक साल की सब्सक्रिप्शन के लिए 99 रुपये देना पड़ेगा। जियो प्राइम मेंबरशिप प्रोग्राम यह प्रोग्राम मौज़ूदा और 31 मार्च तक रिलायंस जियो से जुड़ने वाले ग्राहकों के लिए है। 99 रुपये में जियो प्राइम मेंबरशिप का एक साल का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके सब्सक्रिप्शन की प्रक्रिया 1 मार्च से शुरू होगी और यह 31 मार्च 2017 तक चलेगी। जियो प्राइम मेंबरशिप लेने वाले ग्राहकों को 31 मार्च 2018 तक हैप्पी न्यू ईयर वाले ऑफर मिलते रहेंगे। हालांकि, इसके लिए ग्राहकों को हर महीने 303 रुपये का रीचार्ज कराना पड़ेगा। इस रीचार्ज के साथ ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा, कॉल और एसएमएस की सुविधा मिलेगी। वहीं, जियो कंटेंट क...
What is Dynamic IP ?? How to use Noip website ?? | HINDI | Vk box
- Get link
- X
- Other Apps
Xiaomi Mi6 और Mi 6c के स्पेसिफिकेशन हुए लीक
- Get link
- X
- Other Apps
शाओमी के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन मी 6 के बारे में लीक में नई जानकारी सामने आई है। इसके साथ ही शाओमी के किफ़ायती हैंडसेट मी 5 सी के बारे में भी नया खुलासा हुआ है। एक चीनी टिप्सटर ने शाओमी मी 6 के कथित स्पेसिफिकेशन पोस्ट किए हैं जबकि मी 5सी की तस्वीरें लीक हुई हैं। वीबो पर शाओमी मी 6 के स्पेसिफिकेशन पोस्ट करने वाले एक चीनी टिप्सटर के मुताबिक, यह हैंडसेट 4 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज और एक फुल-एचडी स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन के साथ आएगा। पिछला रिपोर्ट में भी यह जानकारी सामने आई थी। मी 6 के हाई वर्ज़न में डब्ल्यूक्वाडएचडी स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन के साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज हो सकती है। हाल ही में हुए एक लीक की तरह ही नए लीक में एक बार फिर दावा किया गया है कि ज्यादा कीमत वाले शाओमी मी 6 में डुअल कर्व्ड स्क्रीन, 6 जीबी रैम, सेरेमिक बॉडी होगी। इसके अलावा, टिप्सटर ने दावा किया है कि मी 6 में रियर पर सोनी आईएमएक्स386 सेंसर के साथ 12 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। बात करें फ्रंट की तो इस हैंडसेट में मी नोट 2 की तरह सोनी आईएमएक्स 268 सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल कैमरा हो सकता है। पिछ...
Lenovo vibe k5 नोट के 64 जीबी वेरिएंट की बिक्री मंगलवार से होगी शुरू
- Get link
- X
- Other Apps
ने अपने वाइब के5 नोट स्मार्टफोन का ज्यादा स्टोरेज वाला वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। अब लेनोवो वाइब के5 नोट 64 जीबी स्टोरेज में भी मिलेगा। नए 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये है। लेनोवो ने एक प्रेस रिलीज़ जारी कर बताया कि वाइब के5 नोट अब 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में भी आएगा। नया वेरिएंट 21 फरवरी को रात 11 बजकर 59 मिनट से एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर मिलेगा। बता दें कि वाइब के5 नोट का 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट भी फ्लिपकार्ट पर बिकता रहेगा। अब इसकी कीमत 12,499 रुपये होगी। इससे पहले यह वेरिएंट लॉन्च के समय से ही 13,499 रुपये में उपलब्ध था। लेनोवो वाइब के5 नोट पूरी तरह से मेटल बॉडी वाला स्मार्टफोन है। यह पिछले साल लॉन्च किए गए लेनोवो वाइब के4 नोट का अपग्रेडेड वेरिएंट है। इस हैंडसेट की एक और खासियत फिंगप्रिंट सेंसर है जो रियर पैनल पर कैमरे के नीचे मौजूद है। हैंडसेट में डॉल्बी एटमस स्पीकर हैं जो के4 नोट की भी अहम ख़ासियतों में से एक है। लेनोवो वाइब के5 नोट स्मार्टफोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ 64-बिट ऑक्टा-...
अब Jio money से कर पाएंगे उबर के किराये का भुगतान
- Get link
- X
- Other Apps
टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो और कैब सेवाएं देने वाली उबर ने साझेदारी का ऐलान किया है। अब उबर इस्तेमाल करने वाले लोग जियो मनी के जरिए भी भुगतान कर पाएंगे। इस साझेदारी का लक्ष्य यूज़र को जियो डिजिटल लाइफ ईकोसिस्टम से जोड़ना है। रिलायंस जियो और उबर ने एक साझा प्रेस रिलीज़ भेजकर इस साझेदारी की जानकारी दी। इस पार्टनरिशिप के तहत जियो और उबर साथ मिलकर काम करेंगे। उबर ने घोषणा करते हुए बकाया कि रिलायंस पेमेंट सॉल्यूशंस लिमिटेड का पीपीआई वॉलेट जियो मनी अब उबर ऐप में भुगतान के लिए विकल्प के तौर पर दिखेगा। भारत में डिजिटल ट्रांज़ेक्शन को बढ़ावा देने के लिए हुई इस साझेदारी के बाद उबर यूज़र अब अपनी राइड के लिए जियोमनी के जरिए भुगतान कर पाएंगे। इसी तरह, जल्द ही जियोमनी यूज़र भी जियोमनी ऐप से ही उबर कैब बुक करने के साथ भुगतान भी कर पाएंगे। उबर ने बताया कि कंपनी आज से देशभर के यूज़र के लिए जियोमनी पेमेंट विकल्प जारी करेगी। बता दें कि देशभर में जियो यूज़र की संख्या में तेजी से इज़ाफा हो रहा है। ऐसे समय में उबर और जियो की इस साझेदारी से कई यूज़र को आसानी हो सकती है। बता दें कि इससे पहले उबर...
शाओमी का स्मार्टफोन प्रोसेसर 28 फरवरी को होगा लॉन्च
- Get link
- X
- Other Apps
चीन की स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने जानकारी दी है कि वह 28 फरवरी को पाइनकोन प्रोसेसर को पेश करेगी। कंपनी ने लॉन्च इवेंट की जानकारी सोशल मीडिया साइट वीबो पर दी। गौर करने वाली बात है कि पिछले कई दिनों से शाओमी द्वारा प्रोसेसर बनाए जाने की ख़बरें आ रही थीं। आधिकारिक इनवाइट के मुताबिक, शाओमी के पाइनकोन प्रोसेसर को 28 फरवरी को भारतीय समयानुसार साढ़े 11 बजे पेश किया जाएगा। यह लॉन्च इवेंट चीन की राजधानी बीजिंग में आयोजित की जा रही है। शाओमी मी 5सी पाइनकोन प्रोसेसर पर चलने वाला कंपनी का पहला स्मार्टफोन हो सकता है। वॉल स्ट्रीट की एक पुरानी रिपोर्ट में कहा गया था कि शाओमी खुद प्रोसेसर बनाकर ऐप्पल, सैमसंग और हुवावे जैसी कंपनियों को चुनौती देगी। महीने की शुरुआत में शाओमी पाइनकोन प्रोसेसर के आधिकारिक वीबो पेज को लाइव किया गया था। गौर करने वाली बात है कि यह पहला मौका नहीं है जब शाओमी क्वालकॉम या मीडियाटेक के अलावा किसी अन्य प्रोसेसर पर हाथ आज़माएगी। कुछ साल पहले शाओमी रेडमी 2ए में लीडकोर चिपसेट का इस्तेमाल किया था। शुरुआती लीक के आधार पर कहा जा सकता है कि कंपनी दो प्रोसेसर लॉन्च करेगी। पाइनकोन 1 मे...
What is Port Forwarding ? How to do it ?? | HINDI | Vk box
- Get link
- X
- Other Apps
Xiaomi Mi Max के अपग्रेड पर चल रहा है काम, कंपनी ने दी जानकारी
- Get link
- X
- Other Apps
शाओमी के सीईओ और संस्थापक ली जून ने पुष्टि की है कि कंपनी अपने मी मिक्स स्मार्टफोन के सेकेंड जेनरेशन डिवाइस पर काम कर रही है। वीबो पर ज़ारी किए गए एक पोस्ट में जून ने जानकारी दी कि चीनी कंपनी एक बार फिर फ्रांसीसी डिज़ाइनर फिलिपे स्टार्क के साथ मिलकर मी मिक्स के अपग्रेड वेरिएंट पर काम कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि स्टार्क ने मी मिक्स के अपग्रेड को लेकर कई विचार दिए हैं और उनपर अभी चर्चा की जा रही है। याद दिला दें कि शाओमी मी मिक्स की सबसे अहम खासियत बिना बेज़ल वाला डिस्प्ले है। अफसोस की बात यह है कि ली जून ने शाओमी मी मिक्स II के लॉन्च के वक्त के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। वैसे, हम साल की दूसरी छमाही में ऐसा होने की उम्मीद कर सकते हैं। चीनी कंपनी ने शाओमी मी मिक्स को पिछले साल अक्टूबर महीने में पेश किया था। वहीं, इस साल कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो में इस हैंडसेट के व्हाइट कलर वेरिएंट पेश किया गया। उम्मीद करें कि शाओमी इस प्रोडक्ट पर कोई आखिरी फैसला लेने से पहले कई प्रोटोटाइप डिवाइस की टेस्टिंग करेगी। शुरुआती जानकारियों के मुताबिक, शाओमी मी मिक्स II का बेज...
3,799 रुपये में लॉन्च हुआ 4जी एंड्रॉयड स्मार्टफोन
- Get link
- X
- Other Apps
पिछले महीने स्वाइप कनेक्ट ग्रांड और स्वाइप एलीट पावर लॉन्च करने के बाद स्वाइप टेलीकॉम ने गुरुवार को अपनना नया कनेक्ट स्टार स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। स्वाइप कनेक्ट स्टार की कीमत 3,799 रुपये है। 4जी वीओएलटीई वाला यह बजट स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। फोन एक्सक्लूसिव तौर पर शॉपक्लूज़ पर मिलेगा। कनेक्ट स्टार सिल्वर, गोल्ड और ग्रे कलर वेरिएंट में आएगा। स्वाइप कनेक्ट स्टार में 4 इंच एफडब्ल्यूवीजीए (480x854 पिक्सल) डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन में 1.0 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम है। इस डिवाइस में 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है जिसे 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। बात करें कैमरे की तो स्वाइप कनेक्ट स्टार में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 1.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में 1800 एमएएच की बैटरी है जिससे 10 घंटे तक का टॉकटाइम और 180 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम मिलने का दावा किया गया है। स्वाइप कनेक्ट स्टार का वज़न 130 ग्राम है। कनेक्टिविटी की बात करें तो यह फोन 3जी, 4जी वीओएलटीई, वाई-...
Sony Pikachu स्मार्टफोन के बारे में पता चला, स्पेसिफिकेशन लीक
- Get link
- X
- Other Apps
सोनी के एक नए स्मार्टफोन को बेंचमार्क साइट पर लिस्ट किया गया है। खबर है कि हैंडसेट को फरवरी महीने के अंत में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस ट्रेड शो में पेश किया जाएगा। पीकाचू कोडनेम वाले सोनी के इस नए स्मार्टफोन को जीएफएक्सबेंच साइट पर कुछ स्पेसिफिकेशन के साथ लिस्ट किया गया है। बेंचमार्क लिस्टिंग के मुताबिक, सोनी पीकाचू में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले और 2.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6757 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम होगा। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी रहने की संभावना है। कथित सोनी पीकाचू स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलेगा और इसमें 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा जो इसकी सबसे अहम खासियत है। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर भी होगा। अन्य बेंचमार्क लिस्टिंग के तौर पर हम इस बार भी यह नहीं मान सकते कि सोनी पीकाचू के ये स्पेसिफिकेशन आखिरी हैं। कंपनी इनमें लॉन्च से पहले बदलाव कर सकती है। संभव है कि बेंचमार्क साइट पर लिस्ट किया गया सोनी पीकाचू ही सोनी जी3112 (जी31एक्सएक्स) या सोनी जी3221 (जी32एक्सएक्स) है। दोनों के बारे में पहले ही जानकारी सामने आई थी। इनमें मीडियाटेक प्...
Youtube Go - Enjoy and Share videos Bina Data Udaye !! | HINDI | Vk box
- Get link
- X
- Other Apps
honor V9 हैंडसेट 21 फरवरी को होगा लॉन्च, दो रियर कैमरे हैं इसमें
- Get link
- X
- Other Apps
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे जल्द ही घरेलू मार्केट में हॉनर ब्रांड का नया स्मार्टफोन वी9 लॉन्च करेगी। चीनी कंपनी ने सोशल मीडिया साइट वीबो पर टीज़र ज़ारी करके बताया है कि हॉनर वी9 को 21 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। आधिकारिक टीज़र से पता चला है कि हॉनर वी9 में दो रियर कैमरे होंगे। अभी स्मार्टफोन की उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं उपलब्ध है। हमारा मानना है कि बिक्री चीन में लॉन्च किए जाने के तुरंत बाद शुरू हो सकती है। टीना लिस्टिंग के मुताबिक, हॉनर वी9 में 5.7 इंच का क्वाडएचडी 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है। इसमें ऑक्टा-कोर किरिन 960 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम मौज़द होगा। इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी होगी और 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट मौज़ूद होगा। बताया गया है कि यह एंड्रॉयड नूगा पर आधारित ईएमयूआई 5.0 पर चलेगा। इस डुअल सिम फोन में 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे होंगे जो डुअल-टोन एलईडी फ्लैश और लेज़र ऑटो फोकस से लैस होंगे। इसके फ्रंट कैमरे का सेंसर 8 मेगापिक्सल का होगा। हैंडसेट में फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा और 3900 एमएएच की बैटरी फास्ट चार्जि...
Is App Lock Safe ? Crash And open any app | HINDI | Vk box
- Get link
- X
- Other Apps
Paytm में आया Uber Cab बुक करने का फ़ीचर
- Get link
- X
- Other Apps
उबर और पेटीएम ने गुरुवार को साझेदारी की जानकारी दी है। अब उबर कैब करने की सुविधा पेटीएम ऐप में भी मौज़ूद रहेगी। पेटीएम ऐप यूज़र अब ऐप के बुक ऑन पेटीएम सेक्शन के अंदर उबर की लिस्टिंग देख पाएंगे। इस पर टैप करने के बाद वे सीधे ही उबर ऐप में डायरेक्ट कर दिए जाएंगे। और यहां पर राशि के भुगतान का विकल्प पेटीएम होगा। कंपनियों ने कहा कि यूज़र अपने लोकेशन से सीधा उबर कैब बुक कर सकेंगे। उबर ने प्रेस बयान में कहा, "पेटीएम कैशलेस अर्थव्यवस्था में अहम योगदान दे रहा है। हम पेटीएम ऐप में उबर की इंटिग्रेशन की जानकारी देते हुए बेहद ही उत्साहित महसूस कर रहे हैं। अब हमारे राइडर के लिए कैब बुक करना पहले की तुलना में और आसान होगा।" उबर ने पिछले हफ्ते ही भारत में उबरहायर फ़ीचर को लॉन्च किया था। इसकी मदद से यूज़र 12 घंटे के लिए कैब बुक कर सकेंगे। इस फ़ीचर को इस्तेमाल में लाने के लिए यूज़र को अपने मोबाइल में उबर ऐप खोलना होगा फिर स्लाइड करके उबरहायर विकल्प को चुनना होगा। इसके बाद यूज़र को अपना पिकअप लोकेशन बताना होगा और राइड बुक करना होगा। उबरहायर का न्यूनतम किराया 449 से 649 रुपये के बीच है। इ...
Youtube Go App से ऑफलाइन मोड में वीडियो देखना व शेयर करना हुआ आसान
- Get link
- X
- Other Apps
यूट्यूब गो ऐप की पहली झलक हमें पिछले साल सितंबर महीने में मिली थी। दरअसल, गूगल फॉर इंडिया इवेंट में इसके बारे में बताया गया था। यह ऐप ऑफलाइन केंद्रित है और ख़ासकर उन जगहों में बेहद ही कारगर साबित होगा जहां पर कनेक्टिविटी की समस्या है। यूज़र इस ऐप में किसी भी वीडियो को ऑफलाइन मोड में प्रिव्यू कर पाएंगे। और डेटा नहीं रहने की स्थिति में भी वे अपने करीबी दोस्तों से वीडियो को साझा कर सकेंगे। और वीडियो को डाउनलोड करके ऑफलाइन देख सकेंगे। यूट्यूब गो ऐप को गूगल प्ले की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। और भारतीय यूज़र इसे डाउनलोड कर सकते हैं। लिस्टिंग के ब्योरे में लिखा है, "YouTube Go A brand new app to download, enjoy and share videos...बिना डेटा उड़ाए!" ऐप को अभी आधिकारिक तौर पर रिलीज़ नहीं किया गया है। और चेतावनी दी गई है कि इस्तेमाल के दौरान कुछ दिक्कतें आ सकती हैं। ऐप 8.5 एमबी का है और यह एंड्रॉयड वी4.1 जेली बीन वर्ज़न के बाद के ओएस पर चलने वाले डिवाइस को सपोर्ट करता है। यूट्यूब गो ऐप में कई फ़ीचर ऑफलाइन ऐप से संबंधित हैं और कई डेटा मैनेजमेंट से भी जुड़े हैं। ऑफलाइन...
Iphone 8 की कीमत इस वजह से हो सकती है 1000 डॉलर से भी ज़्यादा
- Get link
- X
- Other Apps
आईफोन 8 के स्पेसिफिकेशन और डिज़ाइन को लेकर अब तक कई तरह के कयास लगाए जा चुके हैं। हालांकि, एक ताज़ा रिपोर्ट में इसकी कीमत के संबंध में दावे किए गए हैं। दावा किया गया है कि आईफोन की दसवीं सालगिरह पर पेश किए जाने वाले ऐप्पल के प्रीमियम डिवाइस की कीमत करीब 1,000 डॉलर (करीब 67,100 रुपये) होगी। और इसकी वजह है ओलेड डिस्प्ले। इसके अलावा यह भी जानकारी दी गई है कि ऐप्पल अपने इस डिवाइस को आईफोन एक्स का नाम दे सकती है। फास्ट कंपनी ने मामले से संबंधित लोगों के हवाले से दावा किया है कि इस साल तीन वेरिएंट लॉन्च किए जाएंगे। पहले दो वेरिएंट कथित तौर पर 4.7 इंच वाला आईफोन 7एस और 5.5 इंच वाला आईफोन 7एस प्लस होंगे। दोनों में एलसीडी डिस्प्ले दिए जाएंगे। आईफोन 8 में 5.8 इंच का ओलेड डिस्प्ले होगा जो किनारे तक जाएगा। होम बटन डिस्प्ले में इंटिग्रेटेड होगा। और बैटरी भी अन्य वेरिएंट की तुलना ज़्यादा बड़ी होगी। डिवाइस में आईफोन 7 प्लस की तरह डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि एलईडी डिस्प्ले की तुलना में ओलेड डिस्प्ले दोगुने महंगे होते हैं, ऐसे में इसकी कीमत 1,000 डॉलर (करीब 67,...
LG G6 के लॉन्च इनवाइट से डिस्प्ले को लेकर खुलासा
- Get link
- X
- Other Apps
एलजी के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन जी6 को मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2017 शुरू होने से ठीक पहले 26 फरवरी को प्री-इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। दक्षिण कोरिया की इस कंपनी ने 26 फरवरी के इवेंट के लिए आधिकारिक इनवाइट भेजना शुरू कर दिया है। इसके अतिरिक्त नामी टिप्सटर इवान ब्लास ने एलजी जी6 की उपलब्धता को लेकर दावा किया है। सीनेट द्वारा साझा किए गए एलजी के आधिकारिक इनवाइट में "Big Screen. That Fits" टैगलाइन का इस्तेमाल किया गया है। इसमें दो तस्वीरें भी नज़र आ रही हैं। एक तस्वीर में दिख रहा है कि यह बिना बेज़ल वाला बड़े डिस्प्ले वाला फोन है। वहीं, दूसरी तस्वीर में यह दिखाया गया है कि यह कितनी आसानी से हाथों में फिट हो जाता है। नए टीज़र इमेज से यह तो साफ हो गया है कि एलजी जी6 बिना बेज़ल वाले डिस्प्ले के साथ आएगा। पुरानी रिपोर्ट में दावा किया गया था कि एलजी जी6 में 5.7 इंच का डिस्प्ले होगा। इस डिस्प्ले की सबसे अहम खासियत पतला बेज़ल होगा। दूसरी तरफ, इवान ब्लास ने जानकारी दी है कि एलजी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन की बिक्री मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2017 के तुरंत बाद शुरू होगी। वेंचरबीट की रिपोर्ट...
Nokia P1 एंड्रॉयड फोन की कीमत व स्पेसिफिकेशन के बारे में यह है पता
- Get link
- X
- Other Apps
एचएमडी ग्लोबल द्वारा बनाए गए नोकिया 6 मिड-रेंज एंड्रॉयड फोन से स्मार्टफोन मार्केट में नोकिया ब्रांड की वापसी हुई है। इस हैंडसेट को ग्राहकों ने हाथों हाथ लिया। चीन में पहली फ्लैश सेल में तो यह मिनट भर में आउट ऑफ स्टॉक हो गया। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2017 में नोकिया पी1 स्मार्टफोन पेश करेगी। यह एक फ्लैगशिप डिवाइस है और लॉन्च होने से पहले इसके बारे में कई जानकारियां लीक हो चुकी हैं। हमें नोकिया पी1 फ्लैगशिप एंड्रॉयड स्मार्टफोन के बारे में यह सबकुछ पता हैः नोकिया पी1 कीमत और उपलब्धता नोकिया पी1 के दो वेरिएंट होने की उम्मीद है- 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज। 128 जीबी नोकिया पी1 की कीमत 800 डॉलर (करीब 54,500 रुपये) से और 256 जीबी वेरिएंट की कीमत करीब 950 डॉलर (करीब 64,700 रुपये) से शुरू होने की उम्मीद है। जैसा कि हमने पहले बताया कि फोन को मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में पेश किया जाएगा। यहीं पर आधिकारिक कीमत और उपलब्धता की तारीख का ऐलान होगा। एचएमडी ग्लोबल 26 फरवरी को एक इवेंट आयोजित करेगी। अगर नोकिया 6 के लॉन्च की रणनीति को समझें तो हो सकता है कि नोकिया प...
Xiaomi Redmi note 4x launched, 4100 एमएएच बैटरी और स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से है लैस
- Get link
- X
- Other Apps
चीन की टेक्नोलॉजी कंपनी शाओमी ने घरेलू मार्केट में शाओमी रेडमी नोट 4एक्स स्मार्टफोन को आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया है। फिलहाल, रेडमी नोट 4 के इस वेरिएंट के बारे में सीमित जानकारी ही उपलब्ध है। कंपनी ने नया हातसूने मीकू लिमिटेड एडिशन भी पेश किया है जो वेलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को उपलब्ध होगा। हातसूने ग्रीन कलर वेरिएंट के अलावा स्मार्टफोन शैंपेन गोल्ड, मैटे ब्लैक, चेरी पाउडर और प्लेटिनम सिल्वर ग्रे कलर में भी उपलब्ध होगा। शाओमी ने फिलहाल हातसूने मीकू लिमिटेड एडिशन को ही आधिकारिक किया है। उम्मीद है कि कीमत और सारे स्पेसिफिकेशन का खुलासा सेल से पहले कर दिया जाएगा। अब तक मिली जानकारियों के आधार पर हम कह सकते हैं कि रेडमी नोट 4एक्स में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) का डिस्प्ले होगा, शाओमी रेडमी नोट 4 की तरह। इसमें क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। हालांकि, चीनी मार्केट में यह फोन मीडियाटेक हीलियो एक्स20 डेका-कोर चिपसेट से लैस होगा। रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। और इसकी बैटरी 4100 एमएएच की होगी। फिलहाल, इतनी जानकारियां ही श...
ASUS Zenfone 3S Max भारत में लॉन्च, जानें कीमत और सारे स्पेसिफिकेशन
- Get link
- X
- Other Apps
असूस ने मंगलवार को भारत में अपनी ज़ेनफोन 3 सीरीज़ का नया स्मार्टफोन ज़ेनफोन 3एस मैक्स (ज़ेडसी521टीएल) लॉन्च किया है। स्मार्टफोन की कीमत 14,999 रुपये है और यह ऑफलाइन व ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मिलेगा। फोन मंगलवार से ही ब्लैक और सैंड गोल्ड कलर में उपलब्ध है। असूस ज़ेनफोन 3एस मैक्स (ज़ेडसी521टीएल) की अहम खासियत मेटल यूनीबॉडी डिज़ाइन है जिसे एल्यूमीनियम से बनाया गया है। यह फिंगरप्रिंट स्कैनर और 5000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। बैटरी के बारे में कंपनी ने दावा किया है कि यह आम इस्तेमाल में तीन दिन तक चलेगी। यह रिवर्स चार्जिंग के फ़ीचर के साथ आता है, यानी फोन पावर बैंक का भी काम करेगा। असूस ने बताया है कि ज़ेनफोन 3एस मैक्स कंपनी के 5.2 इंच वाले असूस ज़ेनफोन 3 मैक्स (ज़ेडसी520टीएल) का पावरफुल वेरिएंट है। ओएस के तौर पर एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर आधारित ज़ेनयूआई 3.0 मौज़ूद रहेगा। ज़ेनफोन 3एस मैक्स में मल्टी-विंडो मोड, ज़ेनमोशन टच गेस्चर और गेमजिनी फ़ीचर मौज़ूद हैं। स्मार्टफोन में 5.2 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसमें एक इनबिल्ट ब्लूलाइट फिल्टर भी है। हैंडसेट में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ म...