रिलायंस जियो ने ट्राई के आदेश के बाद वापस लिया समर सरप्राइज़ ऑफर

रिलायंस जियो ने ट्राई के आदेश के बाद वापस लिया समर सरप्राइज़ ऑफर
31 मार्च को रिलायंस जियो ने समर सरप्राइज़ ऑफर का ऐलान किया था। इसके तहत जियो प्राइम यूज़र को 303 रुपये या इससे महंगे पैक से रीचार्ज करने पर तीन महीने की सुविधा दी जाने की बात कही गई थी। गुरुवार शाम को रिलायंस जियो ने ऐलान किया कि वह इस ऑफर को वापस ले रही है।

दरअसल, भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने जियो को जियो समर सरप्राइज़ ऑफर को वापस लेने का आदेश दिया था जिसे इस टेलीकॉम कंपनी द्वारा मान लिया गया। हालांकि, जिन यूज़र ने जियो समर सरप्राइज़ के लिए पहले से रीचार्ज करवा लिया है वे इसका फायदा पाते रहेंगे। बता दें कि इन ग्राहकों को 30 जून तक हर दिन 1 जीबी डेटा मिलता रहेगा।

वहीं, जिन जियो सब्सक्राइबर ने जियो समर सरप्राइज़ ऑफर के लिए साइनअप नहीं किया है, उन्हें कंपनी की सेवाओं के लिए अब से भुगतान करना पड़ेगा। हालांकि, अगर फ्री सेवाएं चाहिए तो आपके पास अभी भी जियो समर सरप्राइज़ ऑफर के लिए साइन अप करने का मौका है।

जियो ने कहा कि वह समर सरप्राइज़ ऑफर के साथ मिलने वाले तीन महीने की सुविधा को वापस ले लेगी। कोशिश 'जल्द से जल्द' करने की होगी और संभवतः इसमें कुछ दिन लगेंगे। रिलायंस जियो ने जोर देकर कहा कि जिन ग्राहकों ने वापसी के फैसले से पहले जियो समर सरप्राइज़ ऑफर ले लिया है वे इसका फायदा पाते रहेंगे।

रिलायंस जियो नेटवर्क ने मार्केट में कदम रखने के बाद से ग्राहकों को मुफ्त में सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं। बाकी टेलीकॉम कंपनियों ने ट्राई से बार-बार शिकायत की है कि जियो के मुफ्त वॉयस कॉल सुविधा के कारण उनके नेटवर्क पर दबाव रहा है।

पहली तीन महीने की मुफ्त सेवा के बाद रिलायंस जियो ने जब ग्राहकों को हैप्पी न्यू ऑफर देने का ऐलान किया था तो इस दौरान भी टेलीकॉम कंपनियों ने ट्राई से शिकायत की थी। हालांकि, ट्राई ने रिलायंस जियो के इस ऑफर को पूरी तरह से गलत नहीं माना।

लेकिन इस बार ट्राई ने फैसला किया कि जियो की मुफ्त सेवाएं पर रोक लगनी चाहिए। जिस वजह से समर सरप्राइज़ ऑफर को वापस ले लिया गया है।

Comments

Sponser

Popular posts from this blog

Xiaomi Redmi note 4x launched, 4100 एमएएच बैटरी और स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से है लैस

शाओमी मी मिक्स 2 में हो सकता है कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले