आइडिया का नया पोस्टपेड प्लान, 300 रुपये में मिलेगा हर रोज 1 जीबी डेटा

आइडिया का नया पोस्टपेड प्लान, 300 रुपये में मिलेगा हर रोज 1 जीबी डेटा
रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए, आइडिया ने अपने पोस्टपेड ग्राहकों के लिए 1 जीबी प्रतिदिन 4जी डेटा वाला नया प्लान पेश किया है। नए पोस्टपेड प्लान की कीमत 300 रुपये प्रति महीना है। और यह प्लान सब्सक्रिप्शन के पहले तीन महीनों के लिए ही उपलब्ध है।

जो भी आइडिया पोस्टपेड ग्राहक 199 रुपये या उससे ज़्यादा प्लान वाले पोस्टपेड ग्राहकों को एक जीबी 4जी डेटा प्रतिदिन मिलेगा। सब्सक्रिप्शन लेने के पहले तीन महीनों के लिए, यूज़र इस पैक पर छूट पा सकते हैं। लेकिन 499 रुपये या उससे ज़्यादा पोस्टपेड प्लान वाले यूज़़र को 1 जीबी डेटा प्रतिदिन मुफ्त दिया जाएगा। 349 रुपये से 498 रुपये के बीच पोस्टपेड प्लान वाले ग्राहक इस नए प्लान को सिर्फ 50 रुपये में पा सकते हैं। वहीं 199 रुपये और 349 रुपये के बीच पोस्टपेड प्लान वाले ग्राहकों को नया प्लान 200 रुपये में मिल जाएगा।

गौर करने वाली बात है कि आइडिया के ग्राहक 1 जीबी प्रतिदिन वाले इस ऑफर को 30 अप्रैल 2017 तक ले सकते हैं। हर महीने वाला पोस्टपेड प्लान 31 मार्च 2018 तक वैध होगा। 1 जीबी प्रतिदिन डेटा सिर्फ 4जी हैंडसेट ग्राहकों को मिलेगा। वहीं 4जी हैंडसेट इस्तेमाल ना करने वाले ग्राहकों को 3 जीबी डेटा प्रतिमाह मिलेगा।
idea
इस ऑफर के बारे में आइडिया सेल्युलर के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर शशि शंकर ने कहा, ''भारत में पोस्टपेड ग्राहकों के लिए बड़े फ़ायदे वाला यह अपनी तरह का पहला ऑफर है।''

यह नया पैक रिलायंस जियो के हैप्पी न्यू ईयर ऑफर के बंद होने से बिल्कुल पहले आया है। बता दें कि रिलायंस जियो भी अपने सभी यूज़र को 303 रुपये में 1 जीबी डेटा प्रतिदिन दे रही है। यानी ग्राहक 303 रुपये के रीचार्ज के साथ हैप्पी न्यू ईयर वाले सारे फ़ायदे ले सकते हैं। याद दिला दें कि रिलायंस जियो अनलिमिटेड वॉयस कॉल का ऑफर भी दे रही है। 303 रुपये के ऑफर के लिए ग्राहकों को रिलायंस जियो प्राइम ऑफर लेना होगा। जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन के लिए आखिरी तारीख 31 मार्च है।

Comments

Sponser

Popular posts from this blog

Xiaomi Redmi note 4x launched, 4100 एमएएच बैटरी और स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से है लैस

शाओमी मी मिक्स 2 में हो सकता है कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले