चीन की टेक्नोलॉजी कंपनी शाओमी ने घरेलू मार्केट में शाओमी रेडमी नोट 4एक्स स्मार्टफोन को आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया है। फिलहाल, रेडमी नोट 4 के इस वेरिएंट के बारे में सीमित जानकारी ही उपलब्ध है। कंपनी ने नया हातसूने मीकू लिमिटेड एडिशन भी पेश किया है जो वेलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को उपलब्ध होगा। हातसूने ग्रीन कलर वेरिएंट के अलावा स्मार्टफोन शैंपेन गोल्ड, मैटे ब्लैक, चेरी पाउडर और प्लेटिनम सिल्वर ग्रे कलर में भी उपलब्ध होगा। शाओमी ने फिलहाल हातसूने मीकू लिमिटेड एडिशन को ही आधिकारिक किया है। उम्मीद है कि कीमत और सारे स्पेसिफिकेशन का खुलासा सेल से पहले कर दिया जाएगा। अब तक मिली जानकारियों के आधार पर हम कह सकते हैं कि रेडमी नोट 4एक्स में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) का डिस्प्ले होगा, शाओमी रेडमी नोट 4 की तरह। इसमें क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। हालांकि, चीनी मार्केट में यह फोन मीडियाटेक हीलियो एक्स20 डेका-कोर चिपसेट से लैस होगा। रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। और इसकी बैटरी 4100 एमएएच की होगी। फिलहाल, इतनी जानकारियां ही श...
Comments
Post a Comment